गांव आंवल में बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। कलानौर थाना के अंतर्गत गांव आंवल में स्थित पेट्रोल पंप पर बाइक सवार दो बदमाशों (Miscreants) ने हथियारों के बल पर सेल्समैन से नकदी छीन ली। सेल्समैन ने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गांव आंवल निवासी मदनलाल ने बताया कि वह इंडियन आयल के पंप पर सेल्समैन की नौकरी करता है।
बाइक सवार दो युवक पंप पर पहुंचे, जिन्होंने बाइक में 50 रुपये का तेल डलवा लिया। इसी दौरान बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पिस्तौल निकालकर सेल्समैन की कनपटी पर तान दी। धमकी दी कि जितने भी रुपए हैं निकाल कर दे दो। बदमाशों (Miscreants) से से बचने के लिए सेल्समैन वहां से भागने लगा, तभी एक बदमाश ने उसकी तरफ पिस्तौल कर गोली मारने की धमकी दी। सेल्समैन ने जेब में रखे 2200 रुपए निकालकर जमीन पर फेंक दिए और फिर वहां से भाग निकला।
बदमाश (Miscreants) रुपयों को उठाकर हवा में पिस्तौल लहराते हुए वहां से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने में लगी है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।