दूसरे दिन भी कोरोना के 78 हजार से अधिक मामले

Coronavirus

नयी दिल्ली l देश में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमण के 78 हजार से अधिक नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 35.21 लाख के पार पहुंच गयी हालांकि राहत की बात यह है कि स्वस्थ होने वालाें की संख्या में बढ़ोतरी हुई है जिससे सक्रिय मामले महज 21.59 प्रतिशत रह गये हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 78,512 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 36,21,245 हो गया। इसी अवधि में 60,867 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 27,74,801 हो गयी है। स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 16,673 बढ़कर 7,81,975 हो गये हैं। देश के 971 और संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 64,469 हाे गयी। देश में सक्रिय मामले 21.59 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 76.63 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.78 प्रतिशत है।

On the second day, more than 78 thousand cases of corona

कोरोना से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 8422 बढ़कर 1,93,889 हो गयी तथा 296 लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,399 हो गया। इस दौरान 7690 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 5,62,401 हो गयी। देश में सर्वाधिक सक्रिय मामले इसी राज्य में हैं। दक्षिणी राज्यों में आंध्र प्रदेश में इस दौरान मरीजाें की संख्या 1,448 बढ़ने से सक्रिय मामले 99,129 हो गये। राज्य में अब तक 3884 लोगों की मौत हुई है, वहीं कुल 3,21,754 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान मरीजों की संख्या में 1645 की वृद्धि हुई है और यहां अब 88,110 सक्रिय मामले हैं। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 5589 पर पहुंच गया है तथा अब तक 2,42,229 लोग स्वस्थ हुए हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 52,721 हो गयी है तथा 7231 लोगाें की मौत हुई है। वहीं राज्य में अब तक 3,62,133 लोग संक्रमणमुक्त हुए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।