Guru Purnima : पूरे सरसा में गुरु पूर्णिमा पर्व पर गुरु भक्ति और मानवता भलाई कार्यों में रंगी साध-संगत

Bihar News
Bihar News: बिहार में ‘गुरु’ पूर्णिमा पर दिखा अटूट श्रद्धा व मानवता का नजारा

साध-संगत ने ठंडे-मीठे पानी की छबील सहित मानवता भलाई कार्यों को दी गति

Guru Purnima : सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। रविवार को जिले के शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह से मानवता भलाई कार्यों और गुरु भक्ति के रंग में रंगे नजर आए। मौका था गुरु पूर्णिमा महोत्सव का। गुरु पूर्णिमा महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। डेरा सच्चा सौदा से जुड़े श्रद्धालुओं की ओर से अलग-अलग जगह पर नामचर्चा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें साध-संगत ने गुरुमंत्र का जाप करके और अरदास बोलकर पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को गुरु पूर्णिमा पर्व की बधाई दी तथा पूज्य गुरु जी के सेहत सलामती की प्रार्थना करते हुए इंसानियत व रूहानियत के मार्ग पर दृढ़ता से चलने का संकल्प लिया। इसके अलावा जिलेभर में अलग-अलग ब्लॉकों व जोनों तथा गांवों की साध-संगत की ओर से ठंडे-मीठे पानी की छबील लगाकर भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाई गई। वहीं सैंकड़ों जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य सामग्री व खाद्य सामग्री वितरित की गई। इस सेवा कार्यों में सेवादारों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। Sirsa News

सरसा ब्लॉक ने पांच स्थानों पर लगाई छबील | Sirsa News

गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व सरसा ब्लॉक की साध-संगत की ओर से श्रद्धा भाव व हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान साध-संगत ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर व अरदास बोलकर पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को गुरु पूर्णिमा पर्व की बधाई दी। ब्लॉक की ओर से शहर के अलग-अलग पांच स्थानों पर ठंडे-मीठे पानी की छबील लगाई गई। जिसमें दिनभर लोगों ने ठंडा मीठा पानी पीकर अपनी प्यास बुझाई। ब्लॉक की ओर से शहर के जगदेव सिंह चौक के समीप प्रीतम ज्वलेर्स, भगत सिंह चौक, शाहपुर बेगू रोड स्थित गिरधर बर्तन भंडार के बाहर, बस स्टैंड व पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में छबीलें लगाई गई।

ब्लॉक प्रेमी सेवक कस्तूर सोनी इन्सां ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे सभी स्थानों पर धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा लगाकर छबील शुरु की गई और यह सेवा कार्य दोपहर बाद 3 बजे तक जारी रहा। इस दौरान अलग-अलग जोनों के सेवादारों ने अलग-अलग छबील पर दिनभर सेवा की। सेवादारों ने राहगीरों व वाहन चालकों दिनभर रोक-रोक कर ठंडा मीठा पानी पिलाया। बस स्टैंड पर भीषण गर्मी में ठंडा मीठा पानी पीकर यात्री सेवादारों को आशीष दे रहे थे।

कल्याण नगर ने 3 जगह लगाई छबील, बच्चों को बांटी खाद्य सामग्री व स्टेशनरी

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत ने भी मानवता भलाई कार्यों को गति दी। इस दौरान ब्लॉक की साध-संगत ने प्रीत नगर की साध-संगत ने शाह मस्तान जी व शाह सतनाम जी धाम व मानवता भलाई केंद्र के बाहर व शाह सतनाम जी मार्ग पर सच पट्रोल पंप के समीप रहमत कॉलोनी व सुखचैन कॉलोनी के समीप ठंडे-मीठे पानी की छबील लगाई गई। सेवादारों ने यहां से गुजरने वाले राहगीरों व वाहन चालकों को ठंडा पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाई।

सेवादारों ने बसों को रोककर उनमें सफर करने वाले यात्रियों को शीतल जल पीलाकर उन्हें गर्मी से कुछ हद तक राहत पहुंचाई। इसके अलावा ब्लॉक कल्याण नगर के जोन नंबर 3 (सुखसागर-प्रीत सागर) के सेवादारों की ओर से 15 बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई। जोन नंबर एक कल्याण नगर के सेवादारों की ओर से 40 अति जरूरतमंद बच्चों को कपड़े बांटे गए। प्रेमी समिति परमार्थ कॉलोनी जोन 4 ब्लॉक कल्याण नगर की ओर से 15 बच्चों को कपड़े बांटे गए।

एमएसजी आईटी विंग ने 400 को खाद्य सामग्री तो 80 बच्चों को बांटी स्टेशनरी

एमएसजी आईटी विंग की महिला सदस्यों की ओर से गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर शहर के अनूप मॉडल स्कूल, गली जंडी वाला, नजदीक सब्जी मंडी में 400 बच्चों को खाद्य सामग्री बांटी। जबकि 80 से अधिक जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी दी गई। स्टेशनरी में पेंसिल, रबर, शार्पनर, कलर व कॉपिया दी गई। स्कूल के एमडी भारत भूषण ऐलावादी व प्रिंसीपल नीशा ग्रोवर सहित स्कूल स्टाफ सदस्यों ने गुरु पूर्णिमा पर्व पर एमएसजी आईटी विंग के सदस्यों की ओर से किए गए कार्यों की सराहना की।  Sirsa News

वहीं एमएसजी आईटी विंग के सेवादारों सहित साध-संगत ने कहा कि पूज्य गुरु जी संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने उन्हें बिना किसी स्वार्थ के ईमानदारी से जीवन यापन और सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है। उनकी शिक्षाओं पर चलकर करोड़ों लोग नशे सहित अन्य बुराईयों से बचे हुए है तथा समाज उत्थान में महत्तपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। इस अवसर पर लीना इन्सां, अनमोल इन्सां, इशा इन्सां, ज्योति इन्सां, राखी इन्सां, अनामिका इन्सां, साक्षी इन्सां व याशी इन्सां सहित काफी सेवादार बहनें व स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

एमएसजी आईटी विंग की सेवादारों की ओर से बांटी जा रही स्टेशनरी।

परहित के कार्यों में डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत का नहीं कोई सानी : देसूजोधा

ओढां, राजू। गुरु पूर्णिमा का दिन डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने मानवता भलाई कार्यांे के साथ मनाया। ब्लॉक श्री जलालआणा साहिब की मंडी कालांवाली में सेवादार भाईयों ने जहां ठंडे-मीठे पानी की छबील लगाई तो वहीं सेवादार बहनों ने जरूरतमंद विद्यार्थियों में स्टेशनरी वितरित की। सेवादार भाईयों ने मंडी कालांवाली में पंजाब बस स्टैंड के निकट ठंडे-मीठे पानी की छबील लगाई। छबील का शुभारंभ बेनती भजन के साथ हुआ। इस अवसर पर भाजपा नेता मा. राजेन्द्र देसुजोधा मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने सभी को नारा लगाकर गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत का मानवता भलाई कार्यांे में कोई सानी नहीं है। Sirsa News

उन्होंने डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे परहित के कार्यांे की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। ब्लॉक प्रेमी सेवक मुकेश इन्सां ने बताया कि गुरु पूर्णिमा को लेकर साध-संगत काफी उत्साहित है। सुबह से ही सेवादार भाईयों ने छबील लगाने की तैयारियां शुरू कर दीं। उन्होंने कहा कि साध-संगत को गर्व है कि वे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के शिष्य हैं। जो उन्हें एक-दूसरे से प्रेम करने व हमेशा इंसानियत की सेवा हेतु प्रेरित करते हैं। इस सेवा कार्य के दौरान सेवादारों ने भीषण गर्मी की परवाह किए बगैर वाहन चालकों को रोक-रोककर जल वितरित किया।

उधर बहनों ने गुरु पूर्णिमा पर जरूरतमंद विद्यार्थियों में स्टेशनरी वितरित की। जोन नंबर 1 व 2 की प्रेमी सेवक बहन सीमा इन्सां ने जानकारी देते हुए बताया कि बहनों ने बेनती का भजन व इलाही नारे के साथ शुरुआत की और फिर 25 जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरित की। सीमा इन्सां ने कहा कि हम अपने गुरु मुर्शिद डॉ. एमएसजी का अनेकों जन्म लेकर भी ऋण नहीं उतार सकते। वहीं इस कार्य की मंडीवासियों ने भरपूर प्रशंसा करते हुए कहा कि गुरु पूर्णिमा पर मानवता भलाई कार्य करना काफी सराहनीय।

बेनती भजन बोलकर छबील का शुभारंभ करते सेवादार भाई तथा स्टेशनरी वितरित करतीं सेवादार बहनें।

चोरमार में 15 बच्चों को स्टेशनरी की वितरित | Sirsa News

गोरीवाला, अनिल। एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र निर्भयसर धाम चोरमार में रविवार को ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा आयोजित की गई। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक प्रेमी सेवक सुखमन्दर सिंह इन्सां ने अरदास के बाद विनती का शब्द बोलकर की। कविराजों ने ग्रन्थों के माध्यम से गुरू महिमा का यशोगान गाया। साध संगत ने भी बड़ी एकाग्रता के साथ नामचर्चा को श्रवण किया। वहींं पूर्णिमा दिवस के उपलक्ष्य में 15 बच्चों को स्टेशनरी वितरित की गई। अन्तिम क्षणों पर सुमिरन कर प्रशाद वितरित किया गया।

वहीं,ब्लॉक प्रेमी सेवक शुखमन्दर सिंह इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरूजी द्वारा मानवता को समर्पित 163 कार्यों को पुरजोर गति देते पूर्णिमा दिवस पर पूरे भारतवर्ष में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी साध संगत जरूरतमंद लोगों की मदद में जुटी हुई है। वैसे तो साध संगत पूरे वर्ष ही मानवता भलाई के कार्य करती है,परन्तु आज के दिन का एक अलग ही महत्व होते हुए एक समय पर सभी ओर परहित कार्य किए गए। इस मौके पर प्रेमी सेवक,15 मैम्बर,शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स व साध संगत मौजूद रही। Sirsa News

माधोसिंघाना की साध-संगत ने लगाई ठंडे-मीठे पानी की छबील

राहगीरों को पानी पिलाते सेवादार।

नाथूसरी चौपटा (सच कहूँ न्यूज)। गुरु पूर्णिमा पर ब्लॉक माधोसिंघाना की साध-संगत की ओर से धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ब्लॉक प्रेमी सेवक विजय इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए गुरु पूर्णिमा के पवित्र पर्व पर ब्लाक माधोसिंघाना की साध-संगत ने ठंडे-मीठे पानी की छबील लगाकर राहगीरों की प्यास बुझाई। इस मौके पर डेरा सच्चा सौदा के 85 मैंबर टीम के सदस्य, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर विंग के सदस्य व साध-संगत मौजूद रही। Sirsa News

डेरा प्रेमियों ने गांव रामपुरथेड़ी व संतनगर के बस स्टेड पर लगाई छबील

खारियां (सच कहूँ/सुनील कुमार)। ब्लॉक रामपुरथेड़ी की समस्त साध संगत की ओर से गुरू पूर्णिमा के अवसर पर जीवन नगर-रानियां रोड़ स्थित बस स्टेड रामपुरथेड़ी व संतनगर में शीतल मीठे पानी व जल जीरे की छबील लगाई गई। छबील का शुभारंभ ब्लॉक प्रेमी सुच्चा सिंह इन्सां की अगुवाई में विनती भजन के साथ किया गया। जिसके उपरांत शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों साध संगत ने इस चिलचिलाती गर्मी में आते जाते राहगीरों को रोक कर शीतल व मीठे पानी की सेवा लगाती हुई दिखाई पड़ी तो वहीं प्यास शांत होने पर राहगीरों ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा समाज हित इन्सानियत की सेवा में चलाए जा रहे 163 मानवता भलाई के कार्यों का आभार व्यक्त करते नजर आए।

ब्लॉक प्रेमी सुच्चा सिंह इन्सा ने कहा कि ब्लॉक की साध संगत गुरू पूर्णिमा दिवस पर शीतल पानी की सेवा लगाकर पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को समर्पित किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रेमी सुच्चा सिंह इन्सां, 15 मैम्बर सदस्य, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्र्स विंग के सेवादार सहित साध संगत मौजूद रही।

गांव चक्कां, केहरवाला व बणी में शरबत की छबील तो घोड़ांवाली गौशाला में किया राशन दान

खारियां। गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर को यादगार बनाते हुए ब्लॉक चक्कां की साध संगत ने गांव चक्कां, केहरवाला व बणी बस स्टेड पर मीठे शरबत की छबील तथा श्री कृष्ण गौशाला घोड़ांवाली में दाना-चुरी दान किया। इस मौके पर ब्लॉक प्रेमी सेवक राजाराम इन्सां ने बताया कि सेवा कार्यों की शुरूआत धन धन सतगुरू तेरा ही आसरा तथा विनती भजन बोलकर किया। जिसके बाद ब्लॉक की साध संगत ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा समाजहित में चलाए जा रहे मानवता भलाई के कार्यों को आगे बढाते हुए प्यास से बिलखते राहगीरों को ठण्डे पानी व शरबत की सेवा लगाई। वहीं गांव घोड़ांवाली की साध संगत ने श्रीकृष्ण गौशाला घोड़ांवाली में 2 पेटी गुड़, 2 थैला बिनौला खल, 3 क्विंटल गेहूं व 10 किलोग्रोम बाजरी का दान किया। इस अवसर पर गौशाला प्रधान दलीप मलेठिया व कमेटी सदस्यों ने डेरा सच्चा सौदा सरसा के प्रेमियों व पूज्य गुरू जी का धन्यवाद किया। इस मौके पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैलफेयर फोर्स विंग व पानी समिति के सेवादार, गांव प्रेमी सेवक सहित विभिन गावों की साध संगत ने सेवा लगाई।

डबवाली में गुरु पूर्णिमा पर नामचर्चा

डबवाली (सच कहँू/गुरसाहिब इन्सां)। शहर के सरसा रोड स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र डबवाली में रविवार को नाम चर्चा का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत प्रेमी सेवक भंगीदास गोबिंद इंसा ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा बोलकर व बेनती का भजन बोलकर किया गया। इसके बाद कविराज भाइयों ने ग्रंथ से शब्द बोलकर आई हुई साध संगत को निहाल किया। हरजी राम इन्सां ने ग्रंथ में से संत-महापुरूषों के अनमोल वचन बोल कर मानवता भलाई के कार्यों के लिए प्रेरित किया। इस मौके अमरजीत इन्सां, हरबंस लाल, हरप्रीत, प्यारे लाल, कृष्ण मास्टर, जोगिंदर मास्टर आदि मौजूद थे। वहीं शनिवार शाम को वार्ड नंबर 4 में स्थित पब्लिक क्लब के प्रांगण में नाम चर्चा का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ ब्लाक प्रेमी सेवक गोबिंद इन्सां ने किया। इस मौके काफी संख्या में साध संगत मौजूद थी। अंत में 10 मिनट का सिमरन करके नाम चर्चा का समापन हुआ।

ऐलनाबाद में लगाई पानी की छबील | Sirsa News

ऐलनाबाद (सच कहँू न्यूज)। ब्लॉक ऐलनाबाद की साध-संगत की ओर से रविवार को गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए मीठे पानी की छबील लगाई गई। जिसकी शुरुआत ब्लॉक प्रेमी सेवक संतलाल इन्सां व अन्य साध-संगत ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा व अरदास बोलकर किया गया। इसके पश्चात सेवादारों ने दिनभर लोगों को ठंडे पानी की सुविधा दी।  इस अवसर पर ब्लॉक ऐलनाबाद के सभी गांव व शहर के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर विंग के सेवादार, 15 मैंंबर और प्रेमी सेवकों ने अपना योगदान दिया।

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रोडी ब्लॉक में भी जरूरतमंदों को राशन वितरित कर गुरु पर्व की खुशियां मनाई।

Shoot at sight’ order in Bangladesh : बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शन हुए घातक! ‘देखते ही गोली मारने’ …