लुधियाना (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में पेट्रोल, डीजल पर मूल्य आधारित कर (वैट) कम करने के बारे में फैसला कल (शनिवार) की बैठक में संभव है। यह जानकारी वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने दी जो आज यहां एक कार्यक्रम में आये थे। दो दिन पहले केंद्र सरकार के पेट्रोल व डीजल पर एक्साईज ड्यूटी प्रति लिटर क्रमश: पांच व दस रुपये घटाने के बाद कुछ भारतीय जनता पार्टी शासित प्रदेश सरकारों व केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन ने भी वैट कम कर पेट्रोल व डीजल सस्ता किया है। इनमें पंजाब के पड़ोसी हरियाणा व हिमाचल प्रदेश सरकारें व चंडीगढ़ प्रशासन भी शामिल हैं। इसके कारण पंजाब पर दबाव है। मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब में बादल ने कहा कि केंद्र सरकार के राहत देने के बाद अब राज्य सरकार भी निर्णय करेगी। उन्होंने कहा कि कल की बैठक में स्पष्ट हो पाएगा कि राहत कितनी दी जाए पर कुछ राहत जरूर दी जाएगी।
हरियाणा में पेट्रोल-डीजल 12 रुपए प्रति लीटर सस्ता हुआ
केंद्र सरकार के पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करने के बाद हरियाणा सरकार ने भी बड़ा फैसला लेते हुए वैट में कटौती की है जिससे राज्य में पेट्रोल-डीजल 12 रुपए तक सस्ता हो गया है। मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा ह्लदीपावली के अवसर पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी की घोषणा की है, उसे आगे बढाते हुए हरियाणा सरकार ने भी राज्य में पैट्रोल और डीजल पर वैट कम कर दिया है। अब पूरे हरियाणा में पेट्रोल और डीजल 12 रु प्रति लीटर तक सस्ते हो जाएँगे। उल्लेखनीय है कि दीपावली से एक दिन पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क पांच रुपये और डीजल पर दस रुपये घटाया था। अब हरियाणा सरकार द्वारा केंद्र अनुसरण किये जाने से जनता को बड़ी राहत मिलेगी।
हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 12, डीजल 17 रुपये सस्ता
हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये सस्ता हो गया है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पेट्रोेल, डीजल पर मूल्य आधारित कर (वैट) में कटौती की घोषणा की। इससे पूर्व केंद्र सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर एक्साईज ड्यूटी में क्रमश: पांच और दस रुपये प्रति लिटर कटौती की घोषणा की थी। दोनों कटौतियां मिलाकर पेट्रोल के दाम में 12 रुपये और डीजल के दाम में 17 रुपये की कटौती की गई है। हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में महंगाई एक बड़ा मुद्दा बना था और विपक्षी कांग्रेस ने लोेकसभा की एक व विधानसभा की तीनों सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को करारी शिकस्त दी थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।