आर्र्मी इंटेलीजेंस अबोहर की सूचना पर 10 ग्राम हैरोईन सहित युवक काबू

Amritsar News
Amritsar News: 10 किलो हेरोइन मामले में और दो किलो हेरोइन बरामद

अबोहर (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा)। आर्मी इंटेलीजेंस अबोहर की सूचना पर एंटी नार्कोटिक सैल की पुलिस ने गत सांय एक युवक को हैरोईन सहित काबू किया जिसके खिलाफ थाना नंबर 1 की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आर्मी इंटेलीजेंस अबोहर ने एंटी नार्काेटिक सैल को सूचना दी कि अंग्रेज सिंह पुत्र हंसा निवासी प्रेम नगर, हाल आबाद उत्तम नगर गली नंबर 3 अबोहर जोकि हैरोईन बेचने का आदि है आज भी राजस्थान से हैरोइन ला रहा है जिस पर एंटी नार्कोटिक सैल के सहायक थानेदार बलकरण सिंह ने गत सांय किल्लियांवाली रोड़ पर नाकाबंदी कर सामने से आ रहे अंग्रेज सिंह को शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 10 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। पसिटी 1 की पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।