पूज्य गुरु जी के पावन अवतरण दिन पर एक बार फिर साध-संगत देगी धरा को हरियाली की सौगात

Jalandhar News
Green Earth Clean Environment: ‘ग्रीन अर्थ क्लीन इन्वायरमैंट’: रोपित किए एक हजार पौधे

सरसा (सुनील वर्मा)। पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन अवतरण दिन के अवसर पर साध-संगत द्वारा 15 अगस्त को विश्व भर में पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। पूज्य गुरु जी के पावन अवतार दिन व देश के स्वाधीनता दिवस के अवसर पर विश्व भर में लाखों की संख्या में पौधे रोपित किए जाएंगे। पूज्य गुरु जी की पावन प्रेरणा से वर्ष 2007 से पौधारोपण मुहिम का आगाज हुआ है तथा अब तक विश्व भर में करोड़ों पौधे रोपित किए जा चुके हैं।साध संगत केवल पौधे रोपित ही नहीं करती  बल्कि उन पौधों की संभाल भी करती है। निश्चित समय पर पौधों को पानी देना, उनकी कटाई-छंटाई करने का ही सकारात्मक परिणाम है कि डेरा अनुयायियों द्वारा लगाए गए करीब 80 फीसद से अधिक पौधे खूब फल फूल रहे हैं और वृक्ष बनकर फल फूल छाया प्रदान कर रहे हैं।

Mega Tree Plantation, Gurmeet Ram Rahim, Dera Sacha Sauda, Environment
File Photo

ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण प्रदूषण की समस्या के समाधान के साथ-साथ पौधे ऑक्सीजन का भी मुख्य स्रोत हैं। कोरोना काल के दौरान आम जन को ऑक्सीजन की महत्ता का पता चल चुका है। पूज्य गुरु जी के पावन अवतरण दिन के अवसर पर एक बार फिर से साध-संगत धरा को हरियाली की सौगात देंगे। एक साथ लाखों हाथ छोटे-छोटे पौधे रोपित करेंगे और उनकी संभाल का भी संकल्प लेंगे। डेरा प्रबंधन कमेटी द्वारा डेरा अनुयायियों से आह्वान किया गया है कि वे कोविड की हिदायतों का पालन करें और 15 अगस्त 2021 को पूज्य गुरु जी के पावन अवतार दिन और देश के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने-अपने गांव, शहर में पौधे रोपित करें और नाम चर्चा कर सतगुरु की महिमा का गुणगान करें।

4 करोड़ से अधिक पौधारोपण, चार बार गिनीज बुक में नाम

Mega Tree Plantation, Gurmeet Ram Rahim, Dera Sacha Sauda, Environment
File Photo

डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में अब तक करोड़ों पौधे रोपित कर चुकी है। पौधारोपण के लिए डेरा सच्चा सौदा का नाम चार बार गिनीज बुक आॅफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है। जिनमें एक दिन में सर्वाधिक 15 अगस्त 2009 को मात्र एक घंटे में 9 लाख 38 हजार 7 पौधे लगाने, दूसरे रिकॉर्ड में 15 अगस्त 2009 को 8 घंटों में 68 लाख 73 हजार 451 पौधे रोपित करने, तीसरा रिकॉर्ड 15 अगस्त 2011 को मात्र एक घंटे में साध-संगत द्वारा 19,45,535 पौधे रोपित करके बनाया तथा चौथा रिकॉर्ड 15 अगस्त 2012 को मात्र 1 घंटे में साध-संगत ने 20 लाख 39 हजार 747 पौधे लगाकर बनाया।

File Photo

पर्यावरण एवं प्रकृति बचाने के लिए छेड़ी गई पौधारोपण की अनूठी मुहिम ने लिया जन आंदोलन का रूप पर्यावरण एवं प्रकृति को बचाने के लिए पूज्य गुरु जी द्वारा 2007 में छेड़ी गई पौधारोपण की अनूठी मुहिम अब जन आंदोलन का रूप ले चुकी है। पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं का ही कमाल है कि लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता आई है, जिससे पौधे लगाने का चलन बढ़ गया है। अब डेरा अनुयायियों के साथ-साथ आम नागरिक से लेकर प्रशासनिक अधिकारी व राजनेता भी पौधारोपण कर अपना व अपने बच्चों का जन्मदिन मना रहे हैं। इतना ही नहीं पौधारोपण के पश्चात इनकी संभाल भी अपने बच्चों की भांति करते है। जिससे रोपित किए जा रहे पौधे पेड़ बन रहे है।

Incarnation Day of MSG, Mega Tree Plantation, Dera Sacha Sauda, Dera Followers


 

Mega Tree Plantation, Gurmeet Ram Rahim, Dera Sacha Sauda, Environment
File Photo

पौधा एक दोस्त की भांति होता है, इसकी पूरी संभाल करनी चाहिए। पौधे प्रदूषण व बीमारियों से राहत प्रदान करते हैं, जिससे समस्त सृष्टि का भला होता है। इसीलिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं और उनकी संभाल भी अपने बच्चों की तरह करें।
– पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां

जरूरी सूचना

सभी साध-संगत को सूचित किया जाता है कि 15 अगस्त 2021 को पूज्य हजूर पिता संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के अवतार दिवस के शुभावसर पर पौधारोपण व नामचर्चा सभी ने अपने-अपने गांव\शहर में रहकर ही करनी है जी व सभी अपने घरों में रहकर ही अखंड सुमिरन करें जी।
प्रबंधकीय समिति, डेरा सच्चा सौदा सरसा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।