76वां गणतंत्र दिवस पर इस गांव की सरपंच ने कह दी ये बड़ी बात

Khizrabad
Khizrabad 76वां गणतंत्र दिवस पर इस गांव की सरपंच ने कह दी ये बड़ी बात

खिजराबाद, सच कहूं न्यूज राजेन्द्र कुमार। राजकीय माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि की भूमिका में ग्राम किशनपुरा की सरपंच बुलबुल वालिया ने शिरकत की। सबसे पहले मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद मुख्याध्यापिका पुष्पा रानी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत भाषण के माध्यम से स्वागत और अभिनंदन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरपंच बुलबुल वालिया ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए गणतंत्र दिवस के मौके पर अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में बच्चों को अवगत कराया। उन्होंने बोलते हुए कहा कि प्रत्येक नागरिक को आज के दिन अपने अधिकारों के साथ साथ देश के प्रति अपने मौलिक कर्तव्यों को भी स्मरण करना चाहिए। अंत मे विद्यालय अध्यापक संजीव चनालिया और शशिबाला ने आये हुए अतिथि गणों का धन्यवाद प्रकट किया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ बंसी लाल,दिनेश शर्मा,बबली रानी,दीपा, एस एम सी सदस्य ममतेश, शमशीदा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here