श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। गंगनहर में पानी की चिंताजनक स्थिति को लेकर किसान संघर्ष समिति, जय किसान आंदोलन और भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों की आज गुरुद्वारा सिंह सभा में मीटिंग हुई। मीटिंग में अनेक वक्ताओं ने सरकार व जिला प्रशासन को गंग नहर की खराब स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया। किसान संघर्ष समिति अमरसिंह कहा किह बांधों में पूरा पानी होने के बावजूद पानी पाकिस्तान छोड़ा जा रहा है। Sri Ganganagar News
इंदिरा गांधी नहर परियोजना (आईजीएनपी) में पूरा पानी दिया जा रहा है। पंजाब अपनी नहरों में पूरा पानी ले रहा है,लेकिन गंग नहर में 2800 क्यूसेक हिस्सा होने के बावजूद 700-800 क्यूसेक पानी मिलन दुर्भाग्यपूर्ण है। किसान संघर्ष समिति के एडवोकेट सुभाष सहगल ने भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) पर आरोप लगाए कि वह गंग नहर के हिस्से का पानी दिलाने में नाकाम है। इस बोर्ड की गंग नहर को उसका पूरा पानी दिलाने की मंशा नहीं रखता। कई दशकों से गंगनहर को उसके हिस्से का पानी नहीं मिला। इस बात के सभी दस्तावेज आज जिला कलेक्टर अंशदीप को दिखाए गए।
गंग नहर के पूर्व प्रोजेक्ट चेयरमैन गुरबलपाल संधू ने कहा कि गंग नहर का किसान राजनीति की भेंट चढ़ गया है। दोनों ही मुख्य पार्टियों कांग्रेस तथा भाजपा किसानों के हित में नहीं सोच रही। ना ही भाजपा सरकार ने फिरोजपुर फीडर का पुनर्निर्माण किया और ना ही वर्तमान कांग्रेस सरकार ने। जब तक फिरोजपुर फीडर का पुनर्निर्माण नहीं होता तब तक गंगनहर में पूरा पानी मिलाना संभव नहीं हैजय किसान आंदोलन के रमन रंधावा ने कहा जब तक गंगनहर में हिस्से के मुताबिक पानी नहीं मिलता। किसान आंदोलन जारी रखेंगे। भारतीय किसान यूनियन के संदीपसिंह ने आरोप लगाया गंगनहर का रेगुलेशन सिस्टम बिल्कुल पटरी से उतर चुका है।
पानी का रेगुलेशन सही ढंग से नहीं किया जा रहा। हरदीपसिंह डिबडिबा, मनोहरलाल बिश्नोई, अमितेंद्र सिंह क्रांति, वाटर अवार्ड विजेता मनजीतसिंह, नेतराम, जसवीर सिंह, सरपंच इंद्राज पूनिया, गुरलाल सिंह हरमीतसिंह, गुरविंदर सिंह आदि किसानों ने विचार रखें। Sri Ganganagar News
बाद में किसानों के शिष्टमंडल ने जिला कलेक्टर अंशदीप को अपनी मांगों का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में फिरोजपुर फीडर के पुनर्निर्माण, गंगनहर में वर्तमान शेयर के अनुसार 2800 क्यूसेक पानी देने,भाखड़ा व पोंग डैम को डिजाइन के अनुसार बनाने, बांधों से नदियों में छोड़कर पाकिस्तान दिए जा रहे पानी को तुरंत प्रभाव से बंद करने, गंगनहर रेगुलेशन कमेटी में पानी की बंदरबांट बंद और पानी चोरी बंद करने की मांग मुख्य रूप से की गई है। Sri Ganganagar News
शिष्ट मंडल ने चेताया कि अगर गंगनहर को निर्धारित शेयर के अनुसार पानी नहीं मिलता है तो फिरोजपुर फीडर पुनर्निर्माण आंदोलन के बैनर तले 14 अगस्त से जिला कलेक्टर कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना दिया जाएगा। इसी के साथ इस दौरान कल बुधवार को सुबह 11 बजे पदमपुर तहसील कार्यालय के सामने किसानों की मीटिंग रखी गई है।शाम 3 बजे गुरुद्वारा सिंह सभा गजसिंहपुर मंडी में मीटिंग रखी है। Sri Ganganagar News
यह भी पढ़ें:– Twitter News: X (ट्विटर) का दिल बना अब ‘दरिया’ यूजर्स के लिए कमाई का जरिया