टैबलेट के माध्यम से बदलेगा सरकारी स्कूलों के छात्रों की पढ़ाई का तरीका
-
जिलास्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के लिए एक लाख 60 हजार का बजट जारी
सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। तकनीक के इस युग में अब सरकारी स्कूल के छात्र भी पीछे नहीं रहेंगे। सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलने वाले टैबलेट के प्रयोग से उनकी पढ़ाई आसन हो सकेगी। साथ ही छात्र टैबलेट के माध्यम से अन्य शैक्षिक ज्ञान भी ले सकेंगे। आगामी पांच मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ई अधिगम योजना के तहत सरकारी स्कूल के छात्रों को टैबलेट (Tablets) देने के कार्य की शुरुआत करेंगे। जिला सरसा में विभिन्न छह स्थानों पर इसका प्रसारण किया जाएगा।
शाह सतनाम जी मार्ग स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेला ग्राउंड सरसा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा और छात्रों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऐलनाबाद, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डबवाली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागुढा व ओढां, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी चौपटा में खंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे।
5 मई को जिला व खंड स्तरीय कार्यक्रमों में दसवीं व बारहवीं के 2176 बच्चों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे। वहीं शिक्षा विभाग ने प्रत्येक जिला में जिलास्तरीय कार्यक्रम वाले विद्यालय को 1 लाख 60 हजार रुपये तथा खंड स्तरीय कार्यक्रम वाले विद्यालय को 60 हजार रुपये की राशि जारी की गई है।
जिला व खंड स्तर पर यहां होगा कार्यक्रम
जिला स्तरीय व खंड स्तरीय कार्यक्रमों में 2176 छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिए जाएंगे। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेला ग्राउंड सरसा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में 530 छात्रों को टैबलेट दिए जाएंगे। इसी प्रकार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऐलनाबाद में आयोजित खंड स्तरीय कार्यक्रम में 405 को, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डबवाली में 344 को, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागुढा में 226 को, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में 135 को, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां में 402 को व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी चौपटा में 134 छात्रों को टैबलेट (Tablets) वितरित किए जाएंगे।
सरकारी स्कूलों के बच्चों को तकनीकी ज्ञान में आगे बढ़ने का मिलेगा मौका
आज लगभग सभी शिक्षण संस्थानों में तकनीक का उपयोग किया जाने लगा है। पहली कक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक हर स्तर पर तकनीक का बोलबाला है। प्रतियोगिता के इस युग में तकनीक के बिना कामयाबी के बारे में नहीं सोचा जा सकता है। अब हर कक्षा और कोर्स से संबंधित पूरी पढ़ाई का ब्यौरा इंटरनेट पर उपलब्ध है। जहां चाहें वहां से किसी भी विषय को लेकर ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है। ऐसे में कई बार हमारे सरकारी स्कूलों के छात्र पीछे रहते नजर आते थे। लेकिन अब उन्हें भी तकनीकी ज्ञान के मामले में आगे बढ़ने का मौका मिल सकेगा।
टैबलेट में प्रतिदिन मिलेगा 2 जीबी इंटरनेट
टैबलेट मिलने से न केवल छात्रों को शिक्षा के माध्यम से अपना भविष्य संवारने का मौका मिलेगा बल्कि उन्हें शिक्षा जगत में हो रहे परिवर्तनों की जानकारी भी मिलेगी। किसी भी प्रतियोगिता के लिए नई एवं तकनीकी जानकारी बहुत जरूरी है। कई मामलों में सरकारी स्कूलों के छात्र केवल इसलिए पीछे रह जाते हैं कि उन्हें उस विषय की पूरी जानकारी नहीं होती और उसका कारण तकनीक की कमी है। अब यह कमी सरकारी स्कूलों के छात्रों के सामने नहीं आएगी। छात्रों को मिलने वाले टैबलेट में प्रतिदिन के लिए 2 जीबी इंटरनेट मिलेगा और टैबलेट में सभी प्रकार की शैक्षिक जानकारी भी होगी।
‘‘जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्नोई ने बताया कि ई अधिगम महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों का बौद्धिक व तकनीकी विकास करने के साथ-साथ शिक्षा स्तर में गुणात्मक सुधार करना है। योजना के तहत जिला के 2176 विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।