उड़ीसा। उड़ीसा के विभिन्न ब्लॉकों जैसे एरसामा, तरवा, और ढेंकनाल के गुड़ियाकटेनी में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर डेरा सच्चा सौदा की साध संगत ने संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के मार्गदर्शन में समाज सेवा के कई महत्वपूर्ण कार्य किए। इस विशेष दिन पर, साध संगत ने जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा के लिए अनेक कदम उठाए, जिसमें स्कूल ड्रेस, कपड़े, किताबें, नोटबुक्स, पेन और पेंसिल जैसी स्टेशनरी आइटम्स का वितरण शामिल था। इसके अलावा, मिठाइयाँ और फल भी बांटे गए, ताकि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ पोषण भी मिल सके। गर्मी के मौसम को देखते हुए मीठे नींबू पानी की व्यवस्था भी की गई, जिससे बच्चों को तात्कालिक राहत प्राप्त हुई।
इन समाज सेवा कार्यों से स्पष्ट होता है कि एक सच्चे गुरु का मार्गदर्शन अपने अनुयायियों को परमार्थ और जनकल्याण के कार्यों में संलग्न करता है। गुरु का उद्देश्य अपने अनुयायियों को राम नाम से जोड़कर उन्हें आंतरिक सुख और शांति प्रदान करना है। इस प्रकार, गुरु न केवल आध्यात्मिक उन्नति की ओर मार्गदर्शन करते हैं, बल्कि समाज के कल्याण और भलाई के लिए भी प्रेरित करते हैं। डेरा साध संगत के ये परोपकारी कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और एक बेहतर भविष्य की दिशा में योगदान देने का उत्कृष्ट उदाहरण हैं।
डेरा साध संगत द्वारा किए गए ये कार्य न केवल समाज के जरूरतमंद वर्गों को सहायता प्रदान करते हैं, बल्कि सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी हैं। ऐसे प्रयास समाज में सामूहिक भलाई की भावना को प्रोत्साहित करते हैं और सिखाते हैं कि परोपकार और सेवा ही सच्चे धर्म का मार्ग है।