बुलन्दशहर/ स्याना : नगर के वैराफिरोजपुर मार्ग स्थित ईदगाह पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने Eid-ul-Fitr पर नमाज अदा कर मुल्क की अमन चैन की दुआ मांगी। वही नमाजियों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद भी दी। शनिवार को मुफ्ती शाहिद ने ईद की नमाज अदा कराई। जिसके बाद ईदगाह पर मौजूद नगर के समाजसेवी व जनप्रतिनिधियों ने नमाजियों को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। नमाजी बबलू चौधरी ने बताया कि माना जाता है कि पहली बार ईद-उल-फितर 624 ईसवीं में मनाई गई थी।
इस दिन मीठे पकवान बनाएं और खाए जाते है। ईद पर अपने छोटो को ईदी दी जाती है, तथा दान देकर अल्लाह को याद किया जाता है। इस दान को इस्लाम में फितरा कहते है। इसलिए भी इस ईद को ईद-उल-फितर कहा जाता है। इस दौरान नगर के वरिष्ठ समाजसेवी व कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्यागी, सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बदरुल इस्लाम चौधरी, पूर्व मंत्री राकेश त्यागी, वरिष्ठ समाजसेवी रहीस मलिक, महबूब चौधरी, शब्बू चौधरी, ताहिर मलिक’ किसान नेता मांगेराम त्यागी, साजिद चौधरी, ताहिर सैफी, नीरज त्यागी, रामबाबू जाटव, वली मोहम्मद कुरेशी, आशीष जाटव व तनवीर चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।