पटियाला (सच कहूँ ब्यूरो)। रोजगार न मिलने से बेरोजगारों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। बेरोजगार सांझा मोर्चा के बैनर तले रोजगार की मांग को लेकर आठ अप्रैल को बेरोजगार सांझा मोर्चा ने सीएम आवास के घेराव का एलान किया है। बेरोजगारों ने कहा कि वह 31 दिसंबर से पंजाब के शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला के संगरूर स्थित आवास पर रोजगार के लिए पक्का मोर्चा लगाकर बैठे हुए हैं, बावजूद इसके सरकार व जिला प्रशासन उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। इससे निराश बेरोजगारों ने सीएम आवास घेरने का फैसला किया है।
इस दौरान बेरोजगार आर्ट एंड क्राफ्ट अध्यापक, बेरोजगार पीटीआइ 646 अध्यापक यूनियन,आल पंजाब 873 बेरोजगार डीपीई अध्यापक, बेरोजगार मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर और टीईटी पास बेरोजगार बीएड अध्यापक यूनियन के नेताओं सुखविदर सिंह ढिल्लवां, जगसीर सिंह घुमाण, कृष्ण सिंह नाभा, हरजिदर सिंह झूनीर और सुखदेव सिंह जलालाबाद ने कहा कि बेरोजगार 31 दिसंबर से पंजाब के शिक्षा मंत्री की आवास के आगे बैठकर अपने रोजगार की मांग करते आ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 28 मार्च के संगरूर में प्रदर्शन मौके प्रशासन ने बेरोजगार मोर्चे की मीटिग छह अप्रैल को पटियाला से सांसद और मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की पत्नी परनीत कौर के साथ पटियाला स्थित उनके आवास पर तय करवाई हुई है, लेकिन उन्हें शक है कि छह अप्रैल को होने वाली मीटिंग स्थगित की जाएगी या सांसद परनीत कौर इस मीटिंग में शामिल नहीं होंगे। क्योंकि इस संबंधी संगरूर प्रशासन लगातार बहाने लगा रहा है।
इससे खफा बेरोजगार मोर्चे ने आठ अप्रैल को सीएम के आवास के घेराव का ऐलान किया हुआ है। उन्होंने कहा कि आठ अप्रैल के प्रदर्शन की बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है और यह विशाल प्रदर्शन कांग्रेस सरकार की नींद हराम कर देगा। इस मौके कि अमन सेखा, लफ्ज, मनप्रीत कौर, गगनदीप कौर, गुरप्रीत गाजीपुर, छाया सैनी, हरप्रीत कौर, गुरप्रीत सिंह, गुरजीत, संदीप गिल, तरलोचन नागरा, कुलवंत लोंगोवाल, गुरदयाल सिंह, अवतार सिंह, जसवंत सिंह, हरशरन भट्ठल आदि उपस्थित थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।