ओमीक्रोन वेरिएंट ने दुनिया में मचाई दहशत, कनाडा में कोविड-19 के दो मामलों की पुष्टि

Omicron Variant Sachkahoon

टोरंटो (एजेंसी)। कनाडा के ओंटारियो प्रांत की सरकार ने कोरोना वायरस स्ट्रेन ओमीक्रोन के दो मामलों की पुष्टि की है उप प्रधानमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री क्रिस्टीन इलियट तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ किरन मूर ने रविवार को एक बयान में कहा, ‘आज,ओंटारियो प्रांत ने ओटावा में कोविड-19 के ओमीक्रोन वेरिएंट के दो मामलों की पुष्टि हुई है। दोनों में से एक हाल ही में नाइजीरिया की यात्रा करने वाले व्यक्तियों में था।

ओटावा पब्लिक हेल्थ मामले और संपर्क प्रबंधन का इन मामलों को देख रहा है और मरीज आईसोलेशन में हैं।बयान के अनुसार, कनाडा आने वाले सभी यात्रियों का कोविड-19 परीक्षण किया जाएगा चाहे वे कहीं से भी आ रहे हों। कनाडा ने शुक्रवार को दक्षिणी अफ्रीकी देशों के कुछ देशों से कनाडा की यात्रा करने वाले विदेशी नागरिकों पर प्रतिबंध लगा दिया था। ओंटारियो सरकार ने कहा कि ओमीक्रोन वेरिएंट के खिलाफ सबसे अच्छा बचाव इसे हमारी सीमा पर रोक रहा है।

इजरायल में ओमीक्रोन के दूसरे मामले की पुष्टि

Omicron Variant Sachkahoon

इजरायल में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के दूसरे मामले की पुष्टि हुई है। कान टीवी न्यूज ने यह जानकारी दी है। कान टीवी ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि महिला का टीकाकरण हो चुका है और वह दक्षिण अफ्रीका से लौटी है। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किए गए परीक्षण में वह पॉजिटिव पाई गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इजरायल सेना की होम फ्रंट कमांड यूनिट ने मरीज के करीबी संपर्कों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय अन्य लौटने वाले यात्रियों के परीक्षण रिर्पोट की प्रतीक्षा कर रहा है।उल्लेखनीय है कि मंत्रालय ने शुक्रवार को इजरायल में ओमीक्रोन के पहले मामले की सूचना दी थी। जिसके बाद शनिवार की रात से इजरायल की सरकार ने ओमीक्रोन वेरिएंट के प्रसार पर रोक लगाने के लिए विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था।

प्राग में कोविड उपायो के विरोध में दो हजार से अधिक लोगों का प्रदर्शन

चेक गणराज्य राजधानी में प्राग में कोरोना वायरस (कोविड-19) प्रतिबंधों के विरोध में दो हजार से अधिक लोगों ने प्रदर्शन किया। चेक टीवी की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को हुए इस प्रदर्शन के दौरान अधिकतर 30 वर्ष से कम आयु के युवा मास्क नहीं पहने हुए थे। प्रदर्शनकारी चेक सरकार से सामूहिक समारोहों पर प्रतिबंध हटाने, बार और नाइट क्लबों के लिए सीमित घंटे रद्द करने और सांस्कृतिक और खेल में भाग लेने के लिए बिना टीकाकरण वाले लोगों को अनुमति देने की मांग कर रहे थे।

रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने लॉकडाउन के बावजूद विरोध प्रर्दशन आयोजित करने को लेकर टीकाकारण नहीं कराये कुछ प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की है। चेक गणराज्य में इस समय कोरोना के 267,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। देश की करीब 68 प्रतिशत आबादी का कोविड टीकाकरण हो चुका है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।