अस्पतालों को वेंटिलेटर संचालित करने के आदेश
चंडीगढ़। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक से चिंतित हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट पर रखा है। 100 बिस्तर से अधिक क्षमता वाले सभी अस्पतालों में वेंटिलेटर को संचालित करने के आदेश जारी किए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। जहां वेटिलेंटर संचालित करने में मैनपावर की दिक्कत है, वहां अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश में पीएसए आक्सीजन के 90 प्लांट स्थापित किए गए हैं। इन सभी को संचालित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। ओमीक्रॉन की जांच के लिए जीनोम सिक्वेंस का पता लगाने के लिए रोकफेलर संस्था ने महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक को एक मशीन मुफ्त दी है। जीनोम सिक्वेंस के लिए पहले सभी नमूने दिल्ली भेजने पड़ते थे, जिससे रिपोर्ट आने में देरी हो जाती थी। अब रोहतक में यह मशीन अच्छी प्रकार से कार्य कर रही है।
विज ने बताया कि सभी जिला उपायुक्तों, पुलिस आयुक्तों, पुलिस महानिरीक्षकों व पुलिस अधीक्षकों को वायरलेस मैसेज करके कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन कराने को कहा है। बगैर मास्क पहने और शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे लोगों के चालान काटकर रिपोर्ट उन्हें भेजनी होगी। जनसभाओं और सामाजिक कार्यक्रमों में एसओपी का पालन हो रहा है या नहीं, इसके लिए अधिकारी नियमित रूप से औचक निरीक्षण करेंगे। इसके आलवा नए वेरिएंट के खतरे के मद्देनजर विदेश से लौट रहे लोगों की नियमित निगरानी की जा रही है। अगर किसी में बुखार के लक्षण दिखते हैं तो उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराना होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।