वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के 10 राज्यों में कोविड-19 के नये वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले सामने आये हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि मैरीलैंड, नेब्रास्का, पेंसिल्वेनिया, न्यू जर्सी और यूटा राज्यों में ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं। इस सप्ताह की शुरूआत में कैलिफोर्निया, कोलोराडो, हवाई, मिनेसोटा और न्यूयॉर्क में ओमिक्रोन के मामले दर्ज किये गये थे। ओमिक्रोन का पहला मामला दक्षिणी अफ्रीका में सामने आया था और इसके बाद यह अमेरिका, मुख्य रूप से पश्चिमी देशों में नए यात्रा प्रतिबंधों और सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों का कारण बनते हुये एक बड़ी परेशानी बन गया है।
‘ओमिक्रॉन का दूसरे रूपों से अलग लक्षण का अभी तक कोई आंकड़ा नहीं’
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का इसके दूसरे वैरिएंट्स से लक्षण अलग होने का अभी तक कोई आंकड़ा नहीं है। डब्ल्यूएचओ की आपातकालीन रोग इकाई में कोविड 19 प्रतिक्रिया की तकनीकी प्रमुख मारिया वैन केरखोव ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “हमें अभी ओमिक्रॉन के बारे में जानना है।
हमें यह पता लगाना है कि यह कैसे फैल रहा है।हमारे पास ऐसा कोई संकेत नहीं है जो सकुर्लेट हो रहे सार्स कोविड- 2 के अन्य स्ट्रेन से अलग हो।” उन्होंने कहा, “केवल नैदानिक ??विशेषताओं के आधार पर आप यह नहीं बता सकते हैं कि लोग किस वायरस से संक्रमित हैं। यह कोविड 19 वायरस या इन्फ्लूएंजा या अन्य श्वसन वायरस है।” डब्ल्यूएचओ ने अगले दो हफ्तों में ओमिक्रॉन स्ट्रेन सहित इसके अन्य रूपों के मामलों में वृद्ध होने की चेतावनी जारी की है।
फ्रांस में ओमिक्रॉन वेरिएंट के 8 मामले दर्ज
फ्रांस में कोरोना महामारी के नए खतरनाक ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों की संख्या आठ हो गई है। फ्रांस के सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी ने इसकी जानकारी दी। फ्रांस में ओमिक्रॉन का पहला मामला मंगलवार को सामने आया। इसके अगले दिन फ्रांस सरकार के प्रवक्ता गेब्रियल अट्टल ने कहा कि पूरे देश में 13 संदिग्ध मामलों की पहचान की गई है। फ्रांस के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 की स्थिति पर अपडेट देते हुए कहा, ‘फ्रांस में दो दिसंबर शाम के चार बजे (तीन बजे ग्रीनविच मीन टाइम) तक ओमीक्रॉन के आठ मामले दर्ज हो चुके हैं।
विभाग ने कहा कि अस्पतालों और गहन चिकित्सा इकाई में मरीजों के भर्ती होने की संख्या बढ़ रही है। शनिवार तक फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 78 लाख तक पहुंच गई है और इससे 120,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक यहां की 77.4 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन का कम से कम एक डोज दिया जा चुका है और 75.8 फीसदी पूर्ण रूप से टीकाकृत हैं।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के 50 हजार से ज्यादा मामले
ब्रिटेन में कोरोना वायरस के 50584 नये मामले दर्ज किये गये हैं और इसके बाद यहां इससे अब तक प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 1,03, 79,647 हो गयी है। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस जान लेवा विषाणु से यहां 143 लोगों की मौत हुयी है। इसके बाद यहां पर कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों की 1, 45, 424 हो गयी है।
ब्रिटेन में अब तक कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 22 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं स्कॉटलैंड में 29 और वालेस में एक मामले की पुष्टि हुई है। इस बीच ब्रिटेन के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना के ओमिक्रॉन वायरस से प्रभावित वैसे लोग हुए हैं, जिन्होंने वैक्सीन की कम से कम दो खुराकें ली हैं। अधिकारियों के मुताबिक देश में ओमिक्रॉन के 22 मामलों में 12 मरीज ऐसे हैं, जो पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।