ओमेक्रॉन का कहर, अब 15 दिसम्बर से शुरू नहीं होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान

Amritsar News
Amritsar to Dehradun Flights: अमृतसर से देहरादून के लिए सीधी उड़ान होगी शुरू

भारत सरकार ने टाला फैसला

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमेक्रॉन के संकट को देखते हुए भारत सरकार ने अंतर्राष्टÑीय उड़ानों को फिर से शुरू करने की योजना को फिलहाल टाल दिया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने बुधवार को भारत से अनुसूचित वाणिज्यिक अंतरराष्ट्रीय यात्री एयरलाइन सेवाओं को फिर से शुरू करने में देरी की बात कही है। डीजीसीए ने यह भी उल्लेख किया कि वह नियत समय पर उसी पर अपने निर्णय को सूचित करेगा। पिछले महीने के अंत में एक बैठक में, केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 15 दिसंबर से फिर से शुरू होंगी।

भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामले फिर बढ़े

देश में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान करीब नौ हजार नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 8954 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 45 लाख 96 हजार 776 हो गई है।

इसी अवधि में 80 लाख 98 हजार 716 कोविड टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही अभी तक 124 करोड़ 10 लाख 86 हजार 850 कोविड टीके दिए जा चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार देश में मंगलवार देर रात तक 10207 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 40 लाख 28 हजार 506 हो गयी है।

मृत्यु दर 1.36 फीसदी

इसी अवधि में सक्रिय मामलों में 1520 घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 99023 रह गयी है। इसी अवधि में जानलेवा वायरस के संक्रमण से 267 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 69 हजार 247 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.29 फीसदी, रिकवरी दर 98.36 फीसदी और मृत्यु दर 1.36 फीसदी है।

केरल में सक्रिय मामले घटे

देश में केरल सक्रिय मामलों में अभी भी सबसे आगे है। राज्य में सक्रिय मामले हालांकि 824 घटकर 44314 रह गए है। राज्य में 5370 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5057368 हो गयी है। इसी अवधि में 177 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 40132 हो गयी है। केरल में पिछले 24 घंटे में इस महामारी से मरने वालों की संख्या सबसे ऊपर है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 299 घटकर 11226 रह गए है, जबकि 35 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 140997 हो गया है। वहीं 942 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6483435 रह गयी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।