ओमिक्रॉन संकट: कोरोना से 415 लोगों की मौत, सरकार अलर्ट

Omicron

देश में कोरोना के आठ हजार से अधिक नये मामले

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 8,603 नये मामले सामने आये हैं और 415 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख से घटकर 99974 हो गई है। कोरोना संक्रमण के 8,603 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 46 लाख 24 हजार 360 हो गई है।

गुरुवार देर रात तक 8,190 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 40 लाख 53 हजार 856 हो गई है। गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से 415 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 70 हजार 530 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.29 फीसदी, रिकवरी दर 98.35 फीसदी और मृत्यु दर 1.36 फीसदी पर बरकरार है। मंत्रालय के अनुसार इसी अवधि में 73 लाख 63 हजार 706 कोविड टीके लगाये गये हैं। इसके साथ ही अभी तक 126 करोड़ 53 लाख 44 हजार 975 कोविड टीके दिये जा चुके हैं।

देश में केरल सक्रिय और मृतकों के मामलों में अभी भी आगे है। राज्य में सक्रिय मामले 263 बढ़कर 45293 हो गये है। राज्य में 4463 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 5070497 हो गयी है। इसी अवधि में 269 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 41124 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 77 घटकर 10805 रह गये है, जबकि 100 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 141149 हो गया है। वहीं 45 और मरीजों के कोरोना मुक्त होने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6485335 हो गयी है।

कोरोना अपडेट राज्य

राष्ट्रीय राजधानी: सक्रिय मामलों की संख्या 25 बढ़कर 332 हो गई है और स्वस्थ होने वालों की संख्या 1415814 तक पहुंच गयी है। इस बीच कोरोना संक्रमण से किसी की भी जान नहीं जाने से मृतकों का आंकड़ा 25098 पर स्थिर है।

तमिलनाडु: सक्रिय मामलों में कमी आने से इनकी कुल संख्या घटकर 8098 रह गयी हैं तथा नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 36513 हो गया है। राज्य में अभी तक 2684450 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

कर्नाटक: सक्रिय मामले 153 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 6925 हो गयी है। राज्य में चार मरीजों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 38220 हो गया है। वहीं अब तक 2952101 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

आंध्र प्रदेश: सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 2157 रह गई। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की तादाद बढ़कर 2056788 हो गयी है, जबकि एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14445 तक पहुंच गयी है।

तेलंगाना: 43 सक्रिय मामले बढ़ने से कुल संख्या बढ़कर 3723 हो गई है, जबकि यहां मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 3997 तक पहुंच गया है। वहीं 668854 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल: कोरोना के 20 मामले कम होने से इनकी संख्या घटकर 7670 रह गई है। राज्य में इस महामारी से 13 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 19523 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 1590823 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

पूर्वाेत्तर राज्य मिजोरम: 97 सक्रिय मामले घटने के बाद इनकी कुल संख्या घटकर 3620 हो गयी है और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 131956 हो गई है जबकि एक और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 504 हो गया है।

छत्तीसगढ़: कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 321 हो गए हैं। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 992984 हो गयी है तथा मृतकों की संख्या 13593 पर स्थिर है।

पंजाब: कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 359 हो गए हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 586444 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 16607 हो गया है।

गुजरात : सक्रिय मामले 318 हैं तथा अब तक 817203 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इस दौरान एक भी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों का आंकड़ा 10094 पर स्थिर है।

बिहार: पिछले 24 घंटों के दौरान कोई सक्रिय मामला सामने नहीं आने से इनकी संख्या 32 पर बरकरार है। राज्य में अब तक 716534 लोग कोरोना मुक्त हो चुके हैं। वहीं मृतकों का आंकड़ा 9664 पर स्थिर है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।