बिना ट्रेवल हिस्ट्री वाले लोग भी हुए संक्रमित
लंदन। कोरोना का ओमिक्रॉन तेजी से दुनिया में अपने पैर पसार रहा है। अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप, भारत सहित 38 से ज्यादा देशों में इसके केस दर्ज किए जा चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका में सबसे पहले इसका केस डिटेक्ट हुआ था। ब्रिटेन में ओमिक्रॉन का कम्युनिटी स्प्रेड शुरू हो चुका है। यहां बिना ट्रैवल हिस्ट्री के भी काफी लोग कोरोना के नए वेरिएंट से संक्रमित हो रहे हैं।
इंग्लैंड के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने संसद में बताया कि देश में कोरोना के नए वेरिएंट के 336 केस सामने आ चुके हैं। इंग्लैंड में इसका कम्युनिटी स्प्रेड भी देखने को मिला है। जाविद ने कहा कि कई केस ऐसे आ रहे हैं, जिनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री भी नहीं है। ऐसे में हम इस नतीजे पर पहुंचे है कि इग्लैंड के कई क्षेत्रों में कम्युनिटी स्प्रेड देखने को मिल रहा है। हम कुछ भी भाग्य पर नहीं छोड़ रहे। उन्होंने कहा कि जब दुनिया के वैज्ञानिक नए वेरिएंट के बारे में जानकारी इकट्ठा करने में जुटे हैं, तब हमारी रणनीति समय के रहते कोरोना के नए वेरिएंट के सामने अपना डिफेंस मजबूत करने पर है। मंगलवार से ब्रिटेन में नॉन रेड लिस्ट देश से चाहें वह वैक्सीनेटेड हो या नहीं, उसे यूके में आने के लिए 48 घंटे पहले की पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।