श्रीनगर (एजेंसी)। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने शुक्रवार को अलगाववादियों पर हमला करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में पुलिसकर्मियों के परिजनों का अपहरण और उनके उत्पीड़न की बढ़ती वारदातों को लेकर चुप्पी से उनक का दोहरा चेहरा सामने आया है।
अब्दुल्ला ने ट्विटर पर आतंकवादियों द्वारा पुलिसकर्मियों के संबंधियों का अपहरण और उनके उत्पीड़न पर अलगाववादियों पर निशाना साधते हुए संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने कहा, ‘अपहरण की यह घटना राज्य की चिंताजनक हालात को दशार्ती है। लेकिन सबसे दुखद चुनिंदा मसलों का विरोध है। सुरक्षाबलों की ज्यादतियों को लेकर आवाज बुलंद करने वाले लोग पुलिसकर्मियों के परिजनों के अपहरण पर चुप्पी साधे हुए हैं। यह बेहद दुखद है।”
आतंकवादियों ने कल रात दक्षिण कश्मीर में पुलिसकर्मियों के घरों पर धावा बोलकर 10 पुलिसकर्मियों के परिजनों का अपहरण कर लिया जिनमें कुछ पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।