Omar Abdullah takes Oath CM: केन्द्र शासित प्रदेश बनने के बाद ये नेता बने जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री!

Omar Abdullah
Omar Abdullah takes Oath CM: केन्द्र शासित प्रदेश बनने के बाद ये नेता बने जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री!

उमर अब्दुल्लाह ने सीएम व सुरिंदर कुमार चौधरी ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

Omar Abdullah takes oath CM: श्रीनगर (एजेंसी)। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्लाह ने केन्द्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के पद की बुधवार को शपथ ली। यहां के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में आयोजित समारोह में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं, सुरिंदर कुमार चौधरी ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। सिन्हा ने नई सरकार के चार कैबिनेट मंत्रियों सतीश शर्मा, सुश्री सकीना इटू, जाविद अहमद डार और जाविद राणा को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। Omar Abdullah

DA Hike: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए तोहफा, इतने % बढ़ा डीए!

कांग्रेस मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुई, लेकिन उसने उमर के नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन दिया है। समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) नेता डी राजा, खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व प्रमुख एएस दौलत, श्री फारूक अब्दुल्ला, प्रोफेसर सैफ-उद-सोज और कई राजनीतिक तथा सरकारी अधिकारी शामिल हुए।

चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटें हासिल की

उल्लेखनीय है कि 05 अगस्त, 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 और 35 ए को निरस्त किए जाने और विशेष राज्य का दर्जा समाप्त किए जाने तथा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख नाम से दो केन्द्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव हुए हैं। इस तरह से प्रदेश को अब्दुल्ला के रूप में पहला मुख्यमंत्री मिल गया है। प्रदेश के चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और 01 अक्टूबर को तीन चरणों में हुए थे और परिणाम 08 अक्टूबर को घोषित किए गए थे, जिसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटें हासिल की है।

उसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने 29, कांग्रेस ने 06, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) , आप और पीसी ने क्रमश: एक-एक और 07 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नई विधानसभा में जगह बनाई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (इंडिया गठबंधन की एक सहयोगी) ने प्रदेश में कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा। शपथ ग्रहण समारोह से पहले अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा अस्थायी है। उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘हम लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं और ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करना होगा। Jammu And Kashmir

सरकार में शामिल नहीं हुई कांग्रेस | Omar Abdullah

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति (जेकेपीसीसी) के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने बुधवार को कहा, ‘‘हम नाखुश हैं, इसलिए हम फिलहाल मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हो रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए लड़ाई जारी रखेगी।’’ कर्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने केन्द्र से जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की जोरदार मांग की है और कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सार्वजनिक सभाओं में बार-बार यही वादा किया है, लेकिन जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल नहीं किया गया है।

‘‘उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बुधाई! वहां के लोगों की सेवा के उनके प्रयासों के लिए मेरी बहुत-बहुत शुभकामना! केन्द्र सरकार उनके और उनकी टीम के साथ जम्मू-कश्मीर की प्रगति के लिये मिलकर काम करेगी।’’ Omar Abdullah

-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

DA Hike: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए तोहफा, इतने % बढ़ा डीए!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here