आदमपुर के लिए कुलदीप ने भाजपा का दामन थामा: धनखड़

Om-Prakash-Dhankhar sachkahoon

आदमपुर (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़़ (Om Prakash Dhankhar) ने कहा है कि श्री कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होना क्षेत्र के विकास के लिए बड़ा फैसला लिया है। धनखड़़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो जहाज उड़ ही नहीं सकता, उसमें बैठे रहने का कोई फायदा नहीं था इसलिए कुलदीप ने भाजपा का दामन थामाऔर अब जब भव्य को जिताकर आदमपुर की जनता सरकार में सांझीदार बनेगी तो और अधिक तेजी से यहां का विकास होगा। प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ क्षेत्र के। मोडाखेड़ा गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:-पाकिस्तान आज मैच हारी तो वर्ल्ड कप से हो जाएगी बाहर

भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा सांझे की पार्टी है। सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास लेकर चलने वाली पार्टी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अब कोई संभावना नहीं है। कांग्रेस का तो आत्मविश्वास ही खत्म हो चुका है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी में दलित प्रदेश अध्यक्ष को लाठियों से पीटा गया वहीं शैलजा को संगठन नहीं बनाने दिया गया। कांग्रेस इतनी बढ़िया होती तो हुड्डा साहब आदमपुर में दीपेंद्र को ही लड़ा लेते, क्यों जयप्रकाश को बहकाकर ले आए।ओम प्रकाश धनखड़़ ने कहा कि इन आठ सालों में जैसी हमने भारत माता की सेवा की है वो आप सभी ने देखा है।

नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने भी दुश्मनों को सबक सिखाने का किया काम

धनखड़ ने कहा कि पहले अमेरिका और इजराइल अपने दुश्मनों को उनके ठिकानों पर मारकर आते थे लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमने भी बालाकोट में जाकर दुश्मनों को सबक सिखाने का काम किया है। बदलते भारत पर बोलते हुए धनखड़ ने कहा कि अब विपक्षी दल भी नोटों पर भगवान की फोटो छापने की बात कर रहे हैं। आज प्रधानमंत्री राम मंदिर में दिवाली मना रहे हैं। यह गर्व की बात है कि जब भारत की संस्कृति और भारत सरकार एक साथ खड़ी दिखाई देती है। पहले ऐसे नजारें कभी नहीं देखे गए।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में मनोहर सरकार मैरिट के आधार पर नौकरियां दे रही है। पहले की सरकारों की तरह अब क्षेत्रवाद, जातिवाद नहीं रहा। यही कारण है कि आदमपुर में भी 550 युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली, यह बहुत बड़ी बात है। प्रदेश अध्यक्ष के साथ कार्यक्रमों में सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल, जिला अध्यक्ष कैप्टन भूपेन्द्र, पूर्व विधायक रेनुका बिश्नोई, फतेहाबाद के विधायक दुड़ाराम सहित अनेक नेता उपस्थित थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।