चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार ने ओलंपिक और पैरालम्पिक्स खेलों में क्वालीफाई होने वाले खिलाड़ियों को अपनी अपनी स्पधार्ओं में पूर्व तैयारी के लिए पांच लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि अग्रिम प्रदान करने की योजना को मंजूरी दी है। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्यमंत्री संदीप सिंह की ओर से इस सम्बंध में दिये गये प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी मुहर लगा दी है जिससे वर्ष 2021 में होने वाले ओलम्पिक की तैयारी कर रहे खिलाड़ियों में उत्साह की लहर दौड़ गई है। इससे पहले ओलम्पिक और पैरालम्पिक्स खेलने के बाद खिलाड़ियों को 15 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा दी जाती थी।
लेकिन सरकार ने अब यह राशि ओलम्पिक और पैरालम्पिक के लिये तैयारी कर रहे खिलाड़ियों को पहले ही मुहैया कराने का फैसला लिया है क्योंकि इस समय उन्हें डाईट और खेल उपकरण आदि की खरीद के लिये पैसे की अधिक जरूरत होती है। जबकि बकाया राशि उन्हें ओलंपिक खेलने के बाद दी जाएगी। सिंह ने बताया कि अगले वर्ष होने वाले खेलों से पहले सरकार खिलाड़ियों के लिये कई अन्य नई योजनाएं लाने जा रही है जिनसे उन्हें अपना भविष्य संवारने में मदद मिलेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।