हम अभी नहीं चेते तो अगली पीढ़ी के कंधे पर ऑक्सीजन का सिलेंडर होगा: ग्रीन मैन बघेल

Haridwar News
Haridwar News: हम अभी नहीं चेते तो अगली पीढ़ी के कंधे पर ऑक्सीजन का सिलेंडर होगा: ग्रीन मैन बघेल

ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल को किया गया हरेला और स्वच्छता के लिए सम्मानित | Haridwar News

हरिद्वार (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Haridwar News: ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा संचालित हरेला अभियान की नियमित श्रृंखला में ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधकगण उमेश राणा, तरुण राठी, अनमोल, राहुल तथा प्रधानाचार्य कुरियन एंटनी के साथ समस्त स्टाफ के सहयोग से हरेला संगोष्ठी का आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय वृक्ष न्यास के अध्यक्ष हरित ऋषि विजयपाल बघेल (ग्रीन मैन ऑफ इंडिया) द्वारा विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए छोटे छोटे प्रयास करने का मंत्र दिया। Haridwar News

उन्होंने कहा कि प्रकृति की सुरक्षा में युवा वर्ग की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि चारों तरफ प्रदूषण रूपी राक्षस का प्रकोप फैल रहा है, न सांस लेने के लिए शुद्ध ऑक्सीजन मिल पा रही है और न ही पीने के लिए स्वच्छ पानी। प्राकृतिक संरचना में बढ़ते मानवीय हस्तक्षेप से बढ़ते जा रहे जलवायु परिवर्तन के कारण मौसम चक्र बिगड़ गया है। ग्रीन मैन ने बच्चों को सचेत करते हुए कहा कि जिस तरह वो आज अपने साथ पानी की बोतल साथ में रखना मजबूरी समझ रहे हैं वैसे अगली पीढ़ी यानी उनके बच्चों के सामने तो ऑक्सीजन का संकट बढ़ेगा और अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर जरुरी हो जायेगा। Haridwar News

इस अभियान में 340 कार्यक्रम आयोजित किए

बघेल ने ग्लोबल वार्मिंग की विश्वव्यापी समस्या के निदान के लिए सबसे सरल तरीका पौधारोपण और वृक्ष संरक्षण पर सभी का ध्यान केंद्रित करने का आव्हान किया। हरेला अभियान के जिला संयोजक प्रमोद शर्मा ने बताया कि भारतीय वृक्ष न्यास ने इस अभियान में 340 कार्यक्रम आयोजित किए जो विद्यालयों, आश्रमों, मठों, औद्योगिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडल, शिक्षण संस्थानों, कार्यालयों आदि के परिसरों में संपन्न हुए। भारतीय वृक्ष न्यास के हरिद्वार जिला प्रभारी विनोद मित्तल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी की अध्यक्षता प्रिंसिपल कुरियन एंटनी तथा संचालन अध्यापिका ज्योति शर्मा ने किया। हरेला संगोष्ठी की शुरुआत पौधारोपण करके हुई, तथा हरेला अभियान में ओलीविया इंटरनेशनल स्कूल द्वारा विशेष योगदान दिए जाने पर हरेला चैंपियन के रूप में सम्मानित किया गया।

स्वच्छता अभियान में भी ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है, इस अवसर पर नगर निगम हरिद्वार के ब्रांड एंबेसडर ग्रीनमैन विजयपाल बघेल ने विद्यालय में तीन बायो कंपोस्टर लगाए जो विद्यालय के सारे जैविक कचरे का खाद बनाएंगे। ओलिविया इंटरनेशनल स्कूल हरिद्वार का पहला ऐसा स्कूल बना जहां बायो कंपोस्टर लगाया गया है।कार्यक्रम में शामिल होने वालों में प्रमुख रूप से नीति सक्सेना, मोहित नेगी, दीक्षा तोमर, सरिता गोदियाल, लावण्या शर्मा, नेहा रानी, रुचि चौधरी, मोनिमा चौधरी, सुरभि, सागर सैनी, नेहा रावत, ऋचा शर्मा, अनुपमा, ममता पांडे, रुचि गर्ग, अंकिता गुप्ता, तपस्या तनेजा, ममता शर्मा, राखी पंवार, पूजा अग्रवाल, शिवांगी जोशी, कुहू, नमिता परमार, रेखा नेगी, जूली त्यागी, मोनिका डांडरियाल, नेहा शर्मा, निशू सैनी, सारिका, विभा गोयल तथा सुनीता आदि का सहयोग सराहनीय रहा। Haridwar News

यह भी पढ़ें:– स्कूल जा रही लड़कियों के साथ दो युवकों द्वारा छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें किए जाने पर दोनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज, दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में