- बेटी के ससुराल जाते वक्त हुआ हादसा
- जिलेसिंह गांव सय रिवाड़ी निवासी
- पुलिस जांच में जुटी परिजनों ने की आर्थिक सहायता की मांग
भिवानी (इन्द्रवेश)। भिवानी में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। जहाँ 61 वर्षीय सय रिवाड़ी निवासी बुजुर्ग जिलेसिंह बाइक पर सवार होकर अपनी बेटी के ससुराल गांव बापोड़ा में जा रहा था। इस दौरान भिवानी के महम चौक नजदीक एक निजी बस ने कुचल दिया। जिस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। मृतक के परिजन ने बताया कि जिलेसिंह के 2 बच्चे हैं जोकि मन्द बुद्धि हैं।
उन्होंने बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है साथ ही आर्थिक सहायता की भी मांगों की है वहीं पुलिस जांचकर्ता एएसआई संजय ने बताया सूचना मिली थी कि सड़क दुर्घटना के दौरान 61 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। सूचना पाकर पुल्स मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में लाया गया और पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।उन्होंने कहा कि फिलहाल परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।