Welfare Work: वृद्ध महिला गुरनाम कौर का पक्के घर का सपना हुआ साकार

Bhawanigarh News
Bhawanigarh News: वृद्ध महिला गुरनाम कौर का पक्के घर का सपना हुआ साकार

साध-संगत ने दो कमरे, रसोई और बरामदा सहित पूरा मकान बनाकर दिया

  • गांव के गणमान्यजनों व जिम्मेवार सेवादारों ने किया मकान का उद्घाटन | Welfare Work

भवानीगढ़ (सच कहूँ/विजय सिंगला)। Bhawanigarh News: डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे 167 मानवता भलाई कार्यों की श्रृंखला के तहत ब्लॉक भवानीगढ़ के गांव भट्टीवाल कलां की साध-संगत ने गांव की एक विधवा बुजुर्ग माता गुरनाम कौर, जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं, और उनके परिवार को दो कमरे, रसोई और बरामदा बनाकर सौंप दिया। Welfare Work

इस संबंध में जानकारी देते हुए 85 मैंबर रामकरण इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए आशियाना मुहिम के तहत साध-संगत ने वृद्धा गुरनाम कौर को पूरा मकान बनाकर दिया। उन्होंने कहा कि माता गुरनाम कौर की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। उनके छह बेटियां हैं, जिनमें से पांच की शादी हो चुकी है, जबकि एक विवाह योग्य है। कमाई का कोई साधन न होने के कारण उनके परिवार की आर्थिक हालत बेहद कमजोर है और उनका गुजारा बड़ी मुश्किल से चलता है।

उनका मकान बहुत जर्जर और गली सके काफी नीचा था। वृद्धा गुरनाम कौर ने गांव भट्टीवाल कलां के जिम्मेदारों से संपर्क कर निवेदन किया था कि उसके मकान की हालत बहुत खराब है, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह इसे नहीं बना सकती। उन्होंने मदद की गुहार लगाई थी। साध-संगत ने जरूरत को देखते हुए उन्हें पूरा मकान बनाकर सौंप दिया। इस मौके पर 85 मैंबर प्रेम कुमार सिंगला, 85 मैंबर भजन सिंह भोला, ब्लॉक प्रेमी सेवक जगदीश चंद इन्सां, गांव के प्रेमी सेवक हरनैब सिंह इन्सां, पवन कुमार, मनप्रीत सिंह, सरपंच बिक्कर सिंह, पंच गुरप्रीत सिंह, हाकम इन्सां, बहन सतनाम कौर, किरना देवी, गुरमेल कौर सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के भाई-बहन मौजूद थे।

परिवार को मकान की सख्त जरूरत थी | Welfare Work

  • डेरा श्रद्धालुओं ने किया महान कल्याणकारी कार्य: भीम सिंह

गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी भीम सिंह ने कहा कि डेरा श्रद्धालुओं द्वारा गांव भट्टीवाल कलां में जरूरतमंद परिवार को मकान बनाकर देना एक महान कल्याणकारी कार्य है। यह मानवता की सेवा का उदाहरण है। इस परिवार को मकान की बहुत जरूरत थी और डेरा श्रद्धालुओं ने यह बड़ा कल्याणकारी कार्य किया है।

पूज्य गुरु जी व साध-संगत का किया धन्यवाद | Welfare Work

माता गुरनाम कौर की बेटी ने भावुक होकर कहा कि वे पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का तहेदिल से धन्यवाद करती हैं, जिनकी पवित्र शिक्षा पर चलते हुए साध-संगत ने उन्हें पूरा मकान बनाकर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर है कि घर का गुजारा बड़ी मुश्किल से चलता है। मकान बनाना उनके लिए सपने जैसा था। उन्होंने भावुक होकर गुरु जी को लाख-लाख सजदा किया और गांव की साध संगत का तहेदिल से आभार जताया। गांव के गणमान्य व्यक्तियों और सेवादारों ने रिबन काटकर नए बने मकान का उद्घाटन किया।

यह भी पढ़ें:– ‘सोने पे सुहागा है सेवा के साथ किया गया सुमिरन’