मीरापुर में विकास को मिली नई दिशा, सांसद-विधायक ने दिया समस्याओं के समाधान का भरोसा

Mirapur News
Mirapur News: मीरापुर में विकास को मिली नई दिशा, सांसद-विधायक ने दिया समस्याओं के समाधान का भरोसा

मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: कस्बे के बालाजी मंदिर प्रांगण में आयोजित ’’ओजस्वी मीरापुर’’ कार्यक्रम में बिजनौर सांसद चंदन चौहान और मीरापुर विधायक मिथलेश पाल ने क्षेत्र के विकास और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विश्वस्तरीय स्थलों के सर्वांगीण विकास और समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। Mirapur News

कार्यक्रम के संयोजक पं. दीपक कृष्णात्रेय ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य क्षेत्र की शिक्षा, रोजगार और विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद चंदन चौहान और विधायक मिथलेश पाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सांसद चंदन चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि उनके सांसदीय क्षेत्र में विश्वस्तरीय स्थल महाभारत कालीन हस्तिनापुर, विदुरकुटी, शुक्रताल का चहुमुखी विकास करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। मीरापुर क्षेत्र के विश्व प्रसिद्ध पंचमुखी महादेव मंदिर सम्भलहेडा के आसपास सांसद निधि से विकास कार्य कराये जायेंगे। मंदिर परिसर में एक संस्कृत पाठशाला की स्थापना के लिए उ.प्र. सरकार से मांग की जायेगी। कस्बे की सभी समस्याओं का सामाधान प्राथमिकता के साथ किया जायेगा। Mirapur News

कार्यक्रम में पहंुची विधायक मिथलेश पाल ने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने उन्हें अपना प्रतिनिधि बनाकर जो भरोसा जताया है, उसे वे पूरी जिम्मेदारी से निभाएंगी। उन्होंने डिग्री कॉलेज, जलभराव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को उच्चीकृत करने की मांग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराने का वादा किया। मुख्य वक्ता और समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशू अग्रवाल ने सम्भलहेड़ा के पंचमुखी महादेव मंदिर की विशेषताओं पर जोर दिया। उन्होंने इसे अद्भुत सिद्धपीठ बताते हुए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से इसे मुख्य धारा में जोड़ने और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की अपील की। कार्यक्रम को दीपक धीमान, मीडिया सेंटर के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा आदि ने सम्बोधित किया। Mirapur News

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मेरठ जिला संयोजक रोहित बंसल ने की। संचालन बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉ. राजीव कुमार ने किया। अवसर पर रालोद जिला उपाध्यक्ष सरदार मेजर सिंह, ब्रजभूषण अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी, महंत राजपाल सुकरालिया, डॉ. मनोज पाल, अंकुर पहलवान, मंडल अध्यक्ष सचिन ठाकुर, इंदर सिंह कश्यप, पं. वासुदेव वत्स, नाहर सिंह एडवोकेट, अनंगपाल, डा. रवि शर्मा, अमरनाथ पाल, राजेन्द्र,अनिल सिंगल,शशिकांत रस्तौगी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। Mirapur News

यह भी पढ़ें:– Haryana News: 3 लाख तक की आय वाले परिवारों के लिए हरियाणा सरकार ने दी खुशखबरी…अब मिलेगी ये सुविधा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here