सड़क की पटरी के साथ टकराने के बाद ट्राले से तेल लीक होने के कारण बढ़ी फिसलन
- पुलिस ने दूसरे रास्ते से निकाली ट्रैफिक
लुधियाना। (सच कहूँ/रघबीर सिंह) लुधियाना-जालंधर हाईवे पर तेल के कंटेनर ले जा रहा रहा ट्राला अचानक सड़क के साथ टकरा गया। इसके बाद ट्राले में लदे तेल के कंटेनर लीक हो गए। करीब डेढ़ किलोमीटर तक हाईवे पर तेल ही तेल फैल गया। हाईवे पर तेल फैल जाने से फिसलन बढ़ गई। इससे कई कारें और वाहन फिसलने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हालांकि सूचना मिलते ही पुलिस ने हाईवे को बंद कर दिया और ट्रैफिक को साइड लेन से निकालना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें:– मान ने गुरु रविदास जी की शिक्षाओं के अनुरुप कार्य करने का लिया संकल्प
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि जो हाईवे पर एक-डेढ़ किलोमीटर तक तेल फैला है। यह यहां से गुजरने वाले वाहनों के टायरों से फैला है। तेल फैलने के बाद हाईवे पर फिसलन बढ़ गई। जब गाड़ियां फिसलन के कारण आपस में टकराने लगी तो पुलिस ने मौके पर आकर हाईवे को बंद करवाया। ट्रांसपोर्ट कंपनी के कारिंदे परगट सिंह ने बताया कि तेल लेकर जा रहा ट्राले ने पीछे पहले कुछ कारों को भी टक्कर मारी थी। उन्होंने बताया कि टक्कर मारने के बाद ट्राला आगे आकर हाईवे के बीच बने डिवाइडर से जा टकराया और इसके बाद इसमें लदा तेल लीक हो गया। जिन लोगों की कारें टूटी हैं वह ट्राले के कागजात ले गए हैं। कारिंदे ने कहा कि चालक को चोटें आई हैं जिसे अस्पताल में भेजा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।