Weather Update: सच कहूँ/संदीप सिंहमार। जयपुर/हिसार। उत्तर-पश्चिम, मध्य व पूर्वोत्तर भारत में इन दिनों लू चलने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि यही वह क्षेत्र है, जहाँ वर्तमान में गेहूँ की फसल की कटाई व कढ़ाई का कार्य भी अपने चरम पर है। अप्रैल की शुरूआत से ही गर्मी के तेवर लगातार बढ़ते जा रहे हैं। उत्तर-पश्चिम भारत में विशेषकर राजस्थान में गर्मी का असर सबसे ज्यादा दिखाई दे रहा है। राजस्थान का बाड़मेर ऐसा क्षेत्र है, जहाँ पिछले चार दिनों से सबसे अधिक अधिकतम तापमान बना हुआ है। उधर मौसम विभाग के अनुसार, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
सोमवार को रात्रि का न्यूनतम तापमान व दिन का अधिकतम तापमान देश भर में एक बार फिर सबसे अधिक दर्ज किया गया। वहीं भारत मौसम विभाग के जयपुर व चंडीगढ़ केन्द्र ने राजस्थान व हरियाणा में 10 अप्रैल तक हीट वेव की चेतावनी जारी की है। हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान हरियाणा के सिर्फ रोहतक में ही हीट वेव चली हैं। भारत मौसम विभाग के जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम बुलेटिन के अनुसार बाड़मेर में अधिकतम तापमान दूसरे दिन भी 45.6 डिग्री सेल्सियस बना रहा। इसी के साथ रात्रि का तापमान भी 27 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया। वहीं आईएमडी ने राजस्थान में अगले दिनों में भी उष्ण लहर की चेतावनी जारी की है। Weather Update
राजस्थान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 45.6 डिग्री सेल्सियस औसत से 6.8 डिग्री ऊपर दर्ज किया गया, जो अप्रैल के महीने में लगातार 2 दिनों तक रिकॉर्ड है। भारत मौसम विभाग के मुताबिक हीटवेव व गर्म रात्रि का सर्वाधिक असर 7 से 9 अप्रैल के दौरान बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा व जयपुर संभाग के अधिकांश क्षेत्रों में रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान जोधपुर, बीकानेर कोटा संभाग में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव की प्रबल संभावना है। भीषण गर्मी के कारण लोगों से एहतिहात बरतने की अपील की गई है। वहीं यूपी के कई क्षेत्रों में 12-13 अप्रैल को बारिश होने की संभावना जताई है।