अधिकारी ख्याल रखें, भविष्य में अवैध निर्माण दोबारा न हो: प्रदीप कुमार

Ghaziabad News

गाजियाबाद(सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-2, की टीम ने जोन-2 अंतर्गत मोदीनगर क्षेत्र के फफराना रोड आदि जगहों का निरीक्षण किया। और अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन दल ने काटी जा रही अवैध कालोनियों में हो रहे अवैध निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कराया गया। यह कार्रवाई जीडीए अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई। Ghaziabad News

जीडीए अपर सचिव एवं जोन -2 प्रवर्तन प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान टीम को खसरा संख्या -520, ग्राम फफराना, मोदीनगर के करीब 30 बीघा जमींन में निर्माणकर्ता ललित पुत्र जगत सिंह व संजय डागर द्वारा अवैध प्लॉटिंग करने के लिए सड़क बनाने को मिट्टी भराई व चिनाई का कार्य, खसरा संख्या- 84, ग्राम सिकेड़ा हजारी, फफराना रोड, परगना जलालाबाद, मोदीनगर के लगभग 9 बीघा जमीन में निर्माणकर्ता बिजेन्द्र सिंह पुत्र राज सिंह द्वारा अनाधिकृत प्लॉटिंग का कार्य एवं खसरा संख्या -311व 309 ग्राम औरंगाबाद गदाना, हापुड़ रोड, मोदीनगर के लगभग 15000 वर्ग मीटर में निर्माणकर्ता कृष्णपाल पुत्र निरन्जन, पंकज कुमार पुत्र विजयपाल, अशोक पुत्र जयपाल आदि द्वारा अनाधिकृत प्लॉटिंग का कार्य किया जा रहा था। जिसमें सड़कें व पांच भवन निर्मित मौके पर पाए गए।

टीम के जरिए अनाधिकृत निर्माणों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। ध्वस्तीकरण के दौरान जनता द्वारा भारी विरोध भी किया हुआ ,परंतु उच्चाधिकारियों की सूझबूझ एवं पुलिस बल व प्राधिकरण प्रवर्तन दस्ते की प्रभावी कार्यवाही के दौरान खदेड़ दिया गया। उन्होंने जोन-2 से संबंधित सहायक अभियंता, अवर अभियंता तथा सुपरवाईजर स्टाफ को सख्त निर्देश जारी किए कि अवैध निर्माण पर पैनी नजर बनाए रखें। भविष्य में अवैध निर्माण पुनः दोबारा न होने पाए। Ghaziabad News

शिक्षकों, छात्र-छात्राओं ने मिलकर चांसलर का मनाया बर्थडे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here