खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: विधायक पवन ने कहा कि विकास कार्यों को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी जनहित ऐसी परियोजनाएं शहर व गांव में चल रही हैं उन्हें समय पर पूरा करें और गुणवत्ता का ध्यान रखें। अगर कोई दिक्कत आती है तो वह उन्हें बताएं वह इस संबंध में अधिकारियों से बात कर प्रत्येक समस्या का समाधान करवाएंगे। श्री पवन खरखौदा शनिवार को एसडीएम कार्यालय में उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार के साथ खरखौदा हल्के की सभी विभागों की विकास योजना की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि खरखौदा दिल्ली एनसीआर का तेजी से विकसित होता शहर है। उन्होंने कहा कि फिलहाल शहर की जनसंख्या 20 हजार है लेकिन आने वाले कुछ वर्षों में यहां की जनसंख्या एक लाख व उससे भी बहुत ज्यादा होगी। उन्होंने कहा कि शहर के चारों तरफ मारूति सहित नए उद्योग आ रहे हैं ऐसे में यहां शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी अगले कई वर्षों को लेकर विकास योजनाएं तैयार करने की आवश्यकता है। Kharkhoda News
उन्होंने कहा कि खरखौदा शहर में गंदे पानी की निकासी व पेयजल की समस्या काफी गंभीर है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पेयजल की समस्या गंभीर बनी रहती है। ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई के लिए तीन माइनर के काम को लेकर अधिकारियों ने कहा कि इनको मरम्मत करने के लिए जल्द ही प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी।
मीटिंग के दौरान उपायुक्त डॉक्टर मनोज कुमार ने निर्देश दिए कि प्रत्येक वाटर बॉक्स को रिवाइज किया जाए ताकि भविष्य में पानी की दिक्कत ना हो। उन्होंने 11 अलग-अलग वाटर वर्क्स को लेकर कहा कि इन्हें जल जीवन मिशन अथवा अमृत योजना के तहत विकसित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए की भविष्य के लिए नहरी आधारित वाटर वर्क्स का रोड मैप तैयार किया जाए। खरखोदा शहर में स्टॉर्म वॉटर की निकासी के लिए कंसल्टेंट हायर करने के लिए भी कहा गया। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए की वह लघु सचिवालय के सामने नल का नए सिरे से निर्माण करें। Kharkhoda News
साथ ही सोनीपत चौक का सौंदर्य कारण वह री डीजाइन करने के निर्देश भी दिए। खरखौदा के 6 गांव में किया जा रहे 35 करोड रुपए से अधिक के विकास कार्यों की समीक्षा भी की। मीटिंग में प्रत्येक विभाग द्वारा अपने-अपने विभागों को लेकर भविष्य की योजनाएं व वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका दहिया, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, एसडीएम श्वेता सुहाग सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– Gold-Silver Price Today: और बढ़ी सोने-चांदी की कीमतें! देखें, अपने शहर की ताजा अपडेट!