शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग शामली के सेवादारों ने पटाखा फैक्ट्री में लगी आग बुझाई | Shamli News
शामली (सच कहूँ न्यूज)। आज दयानंद नगर, नाला पटरी शामली में एक निजी मकान में पटाखे की पैकिंग करते हुए एक भीषण हादसा हो गया, जिसमें एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग शामली के सेवादारों को हादसे का पता चला तो वे तुरंत ही एट द स्पॉट पहुंचकर आग बुझाने में लग गए। इस दौरान जितेंद्र इन्सां ने उपरी मंजिल में भरे हुए रखे दो सिलेंडरों को निकाल कर बहादुरी का परिचय दिया, जिससे अधिक कैजुअल्टी होने से बचाव हो सका। Shamli News
हादसे के समय तुरंत ही अश्वनी इन्सां 85 मेंबर, सोनू इन्सां, मोनू इन्सां, अंकित इन्सां, रवि इन्सां, पवन इन्सां आदि ग्रीन एस के सदस्यों ने पहुंचकर प्रशासन की कंधे से कंधे मिलाकर मदद की। प्रशासनिक अधिकारियों ने डेरा सच्चा सौदा की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग को देखकर वहां मौजूद अधिकारी एवं हर व्यक्ति बोल रहा था, ये कौन हैं जो इतनी लग्न से राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं। इसके जवाब में 85 मेंबर अश्विनी इन्सां ने बताया कि हम डेरा सच्चा सौदा के सेवादार जो संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से प्रेरित होकर निस्वार्थ भाव से रात-दिन, हर समय मानवता की सेवा में अग्रणी रहते हैं। Shamli News
यह भी पढ़ें:– Neem Health Benefits: नीम है आयुर्वेद का हकीम, बीमारियाँ हों चाहें कितनी भी संगीन