नहरी विभाग के अधिकारियों को दी सूचना, जांच पड़ताल के बाद रिपोर्ट बनाकर विभाग को सौंपी
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय किसान यूनियन खोसा के पदाधिकारियों ने गांव ढींगांवाली (Dhinganwali) में भंगर माइनर में पाइपें लगाकर पानी चोरी किए जाने का मामला पकड़ा और इसकी सूचना नहरी विभाग अधिकारियों को दी। जिस पर नहरी विभाग के जिलेदार भूपिंदर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल करते हुए इसकी रिपोर्ट बनाकर विभाग को सौंपी। वहीं भाकियू खोसा के पदाधिकारियों ने नहरी विभाग को इस पर नहरी पानी चोरी करने वाले किसानों पर सख्त कार्रवाही की मांग की है। Abohar News
इस बारे मे जानकारी देते हुए किसान नेता गोल्डी, कुलदीप सिंह, जगदीप सिंह धालीवाल ने बताया कि भंगर माइनर तीन गांवों को पानी सप्लाई करती है। बीते कुछ महीनों से कुछ किसानों द्वारा नाजायज रूप से इस माइनर के बीच तीन चार पाइपें लगाकर पानी चोरी किया जा रहा था। यही नहीं पानी चोरी करने वाले किसान नहरी विभाग द्वारा दी जाने वाली बारी से भी पानी लेते हैं। उन्होंने विभाग से मांग की कि पानी चोरों पर सख्त कार्रवाही की जाए नहीं तो उनकी यूनियन संघर्ष करने को मजबूर हो जाएगी। Abohar News
उधर, नहरी विभाग के जिलेदार भूपिंदर सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि उन्हें नहरी विभाग के एसडीओ व जेई से टेलीग्राम प्राप्त हुआ है, जिसके बाद वे मात्र 8 मिनटों में ही मौके पर पहुंच गये हैं। उन्होंने बताया कि कस्सी से चार पाइपें लगाकर पानी चोरी किया जा रहा था, जिसकी रिपोर्ट बनाकर उन्होंने विभाग को भेज दी है और आगे की कार्रवाही के लिये लिखा गया है। Abohar News
यह भी पढ़ें:– सारथी की रसोई 5 रुपये में भर रही जरूरतमन्दो का पेट