मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिए आदेश
चंडीगढ़। (सच कहूँ न्यूज) हरियाणा के मुख्यमंत्री बजट पेश करने के बाद एक बार फिर एक्टिव मोड में हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) ने डिविजनल कमिश्नर और जिला उपायुक्तों की बैठक में अधिकारियों की जनता की बात सुनने के लिए ड्यूटी लगाई। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को अब हर रोज 2 घंटे ( सुबह 11:00 से दोपहर 1:00 तक) जनता से रूबरू होना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें:– बकैनवाला में आए चक्रवाती तूफान से कई मकान धराशाही
इस दौरान सरकार की ओर से इन 2 घंटों में कोई वीडियो कॉन्फ्रेंस या बैठक भी नहीं आयोजित की जाएगी।
बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछला वित्तीय वर्ष अभी खत्म हो रहा है। अगले वित्त वर्ष 2023- 24 का बजट पास हुआ उसकी योजना और हमारे संकल्पों को लेकर अधिकारियों के साथ मंथन किया। मुख्यमंत्री (Manohar Lal) ने बैठक के बाद बताया कि कई सरकार की योजनाएं जैसे परिवार पहचान पत्र, मेरी फसल मेरा ब्योरा, स्वामित्व योजना पर भी अधिकारियों के साथ चर्चा की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीटिंग में अगले 15 दिन में स्पेशल गिरदावरी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मई महीने में खराब फसल का मुआवजा बांटने का काम हो पूरा हो चुका है। हाल ही में खराब हुए मौसम के दौरान हुए फसलों के नुकसान को लेकर होने वाली स्पेशल गिरदावरी में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने की सीएम ने अधिकारियों को हिदायत दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।