जनसुनवाई से लेकर दैनिक समस्याओं पर तत्काल एक्शन लें अधिकारी: नरेंद्र कश्यप

Bareilly
Bareilly जनसुनवाई से लेकर दैनिक समस्याओं पर तत्काल एक्शन लें अधिकारी: नरेंद्र कश्यप

बरेली (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)।* उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने बरेली और शाहजहांपुर के दो दिवसीय दौरे के दौरान भोजीपुरा जिला बरेली में मुकेश कश्यप उत्तर प्रदेश कार्य समिति सदस्य ओबीसी मोर्चा के पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लिया। यहां मुकेश कश्यप से मुलाकात की तो वही कटरा खुदागंज जनपद शाहजहांपुर में निर्माण अधीन बालिका विद्यालय का निरीक्षण करते हुए मंत्री नरेंद्र कश्यप ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पर सदर बाजार शाहिद उद्यान पार्क के सामने संघ के पदाधिकारियों एवं प्रचारकों से भेंट वार्ता की। मंत्री नरेंद्र कश्यप का इस दौरान कई जगह स्वागत किया गया। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को इसी मेहनत और ईमानदारी से काम करने की शिक्षा भी दी।

मंत्री ने भाजपा कोर कमेटी संग शाहजहांपुर में की बैठक

उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन मंत्री नरेंद्र कश्यप लगातार अलग-अलग जिलों में कार्यक्रम रख पार्टी को मजबूत बनाने और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर रहे हैं। इसी कड़ी उन्होंने भाजपा कार्यालय मोहल्ला रेती शाहजहांपुर में भाजपा कोर कमेटी के साथ बैठक की। जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि पार्टी को किस तरीके से मजबूत बनाना है और कार्यकर्ताओं को जोड़ना है। वहीं बूथ से लेकर पार्टी के अन्य पदाधिकारियों को भी उन्होंने मार्गदर्शन दिया। वहीं उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने और पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी को समय रहते पूरा करने का भी निर्देश दिया है।

विकास कार्य और कानून व्यवस्था की स्थिति भी जानी

दो दिवसीय शाहजहांपुर दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने रिलायंस गेस्ट हाउस शाहजहांपुर में जनप्रतिनिधियों, संगठन के पदाधिकारियों, संयोजक, दिव्यांगजन प्रकोष्ठ एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। साथ ही यही रात्रि विश्राम किया। तो सोमवार को उन्होंने विकास भवन सभागार शाहजहांपुर में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कानून व्यवस्था के बारे में भी जानकारी हासिल की। अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसुनवाई से लेकर दैनिक समस्याओं पर तत्काल एक्शन लिया जाए। साथ ही गंभीर विषयों पर उनको और शासन में बैठे अधिकारियों को अवगत कराया जाए ताकि लोगों को परेशान ना होना पड़े।

मंत्री नरेंद्र कश्यप बोले मोदी और योगी के मिशन पर कर रहे हैं काम

उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि जिस तरीके से केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार काम कर रही है और प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता के हित में काम कर रहे हैं, ऐसा ही सभी को करना चाहिए। इससे न सिर्फ लोगों का भला होगा बल्कि मंत्रियों को जो जिम्मेदारी सौंपी गई हैं वह भी पूरी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here