पदाधिकारी मिलकर संगठन को मजबूत बनाए और संगठन का विस्तार करें : रामकुमार चौधरी

Ghaziabad News
पदाधिकारी मिलकर संगठन को मजबूत बनाए और संगठन का विस्तार करें : रामकुमार चौधरी

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के पदाधिकारियों ने विशेष बैठक का आयोजन कर,किसान ,मजदूर और संगठन के  महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई । बैठक में भाकियू के राष्ट्रीय सचिव चौधरी ओमपाल सिंह,प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी और मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान ने जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पवन चौधरी (दुहाई)और युवा जिलाध्यक्ष छोटे चौधरी, सदर तहसील अध्यक्ष ब्रहमपाल चौधरी,सदर तहसील उपाध्यक्ष रविंद्र चौधरी, सदर तहसील महासचिव सुंदर चौधरी, सतेंदर तेवतिया आदि पदाधिकारी की मौजूदगी में भाकियू संगठन और किसान मजदूरों के  अहम मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की गई । यह जानकारी भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह ने दी। Ghaziabad News

उन्होंने बताया कि 16 -17 -18 को हरिद्वार में आयोजित चिंतन शिविर को लेकर भी भाकियू पदाधिकारियों ने रणनीति बनाई और संगठन के पदाधिकारियों से जल्द अपनी -अपनी रिपोर्ट पूर्ण तैयार करने के लिए कहा गया। भाकियू के मेरठ मंडल अध्यक्ष गुड्डू प्रधान ने कहा यह महात्मा  बाबा महेंद्र सिंह टिकैत  का  बनाया संगठन है, इसमें अनुशासन सर्वोपरि है। और मजबूत संगठन ही आपकी ताकत है, उसे बनाएं रखे। संगठन  मजबूत होगा तभी आप मजबूत होंगे। और किसान ,मजदूर की आवाज बन सकेंगे।

उन्होंने बताया कि हरिद्वार में आयोजित   चिंतन शिविर में भाकियू  पदाधिकारी अपने पूर्व के छह महीने के कार्यों और संगठन के लिए किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। बताया कि  किसानों,मजदूरों की समस्याओं और मुद्दों को लेकर भी हरिद्वार में  आयोजित चिंतन शिविर में गंभीरता से चर्चा की जाएगी। और भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों की रणनीति भी यहां  तैयार की जाएगी। भाकियू के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह  ने सभी पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा कि संगठन  किसान, मजदूर की लड़ाई लड़ने का कार्य करता है और भविष्य में भी करता रहेगा। सभी पदाधिकारी भाईचारे के साथ संगठन का विस्तार करें और भाईचारा बनाए रखे।

जनपद के सभी पदाधिकारी अपनी- अपनी रिपोर्ट जल्द भेजने का कार्य करें।  भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष राम कुमार चौधरी ने  कहा की पदाधिकारी मिलकर संगठन को मजबूत बनाए और संगठन विस्तार का कार्य करें। उन्होंने बताया कि इस चिंतन  शिविर में भाकियू संगठन के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहेंगे Ghaziabad News

वृक्ष लाइफ लाइन,जल्द मियावाकी पद्धति से शुरू करेंगे वृक्षारोपण :विक्रमादित्य सिंह मलिक