विकास कार्यों में लापरवाही न बरते अधिकारी और कर्मचारी: कर्मबीर कौल

Kaithal News
Kaithal News: विकास कार्यों में लापरवाही न बरते अधिकारी और कर्मचारी: कर्मबीर कौल

कसान में ई लाइब्रेरी का सामान बाहर पड़ा रहने पर जताई नाराजगी, कहा ये सरकारी नहीं हम सबका सामान

  • जिला परिषद की समीक्षा बैठक आयोजित | Kaithal News

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: जिला परिषद कार्यालय में 15 करोड़ रुपए की लागत से चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। वहीं साढ़े आठ करोड़ से होने वाले नए विकास कार्यों को लेकर पार्षदों की तरफ से दी गई कामों की सूची पर भी चर्चा की गयी। इस बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष कर्मबीर कौल के अलावा डिप्टी सीईओ रीतू लाठर, कार्यकारी अधिकारी नारायण दत्त, पंचायत राज विभाग के एसडीओ व जेई सहित कई पार्षद मौजूद रहे।

बैठक में चेयरमैन ने कार्यों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। सभी संबंधित विभागों को समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। चेयरमैन ने कहा कि यदि किसी भी स्तर पर अनियमितता या देरी पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। चेयरमैन ने बताया कि इन विकास कार्यों के पूरा होने से जिले के सभी 20 वार्डों में आधारभूत सुविधाओं में सुधार होगा। इनमें सड़क निर्माण, जलापूर्ति, स्वच्छता, और अन्य महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। बता दे कि जिप के 21 वार्डों में से अब तक 20 पार्षदों ने कामों की लिस्ट दे दी है। करीब 200 काम पार्षदों में लिखित में दिए हैं।

नये जेई को फील्ड में साथ रखने के निर्देश | Kaithal News

बैठक में पंचायती राज विभाग से कई नये जेई भी पहुंचे हुए थे, जिला परिषद अध्यक्ष ने सभी को परिचय देने के लिए कहा और साथ ही निर्देश दिए कि नये जेई को भी पुराने जेई और एसडीओ के साथ फील्ड में रखा जाये ताकि ये कार्यो को बारीकी से सीख सके। उन्होंने कहा कि जो ज्नितना पसीना बहाता है अपने काम में उतना ही सफल होता है। चेयरमैन कर्मबीर कौल ने सभी अधिकारियों को टीम भावना से काम करने और जिले के विकास को प्राथमिकता देने का आह्वान किया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि क्षेत्र के नागरिकों को विकास कार्यों का फायदा मिल सके।

ई लाइब्रेरी का सामान बाहर पड़ा रहने पर जताई नाराजगी | Kaithal News

चेयरमैन कर्मबीर कौल ने कसान में ई लाइब्रेरी का सामान बाहर पड़ा रहने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि ये सोच किसी के अंदर भी नहीं होनी चाहिए कि ये तो सरकारी काम का सामान है या सरकारी है, हमे क्या है। उन्होंने कहा कि ये सामान सरकार के साथ साथ हम सब का है। इसे सरकारी मानकर लावारिश हालत में न छोड़े बल्कि पूरी सम्भाल रखे। उन्होंने पूछा कि पिछली बैठक में जिन काम पर चर्चा हुई थी क्या वे काम शुरू हुए है। इसकें साथ ही उन्होंने कहा कि अगर किसी काम का एस्टीमेट नहीं बना हुआ तो दोबारा से एस्टीमेट बनाया जाये। रुके हुए कामो की भी एक लिस्ट बनाई जाये। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में प्रिंस ने जीता ब्रोंज मेडल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here