अधिकारी हो या विधायक सबका होगा ‘डोप टैस्ट’

Officer, Legislator, Dope Test, Punjab

पहले आज मैं करवाने जा रहा हूँ डोप टैस्ट,
अन्य करवाएं बाद में: बाजवा

चंडीगढ़(अशवनी चावला)। पंजाब के सीनियर कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिन्दर बाजवा आज मोहाली के सिविल अस्पताल में अपना डोप टैस्ट करवाने के लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही तृप्त राजिन्दर बाजवा ने अपनी विपक्ष पार्टी के नेताओं व विधायकों को भी चुनौती दे दी है कि वह भी डोप टैस्ट करवाएं व पंजाब की जनता के सामने लेकर आएं कि कौनसा नेता नशा करता है और कौनसा नेता नशा नहीं करता है?

तृप्त राजिन्दर बाजवा आज मोहाली में डोप टैस्ट करवाने के बाद वह अपनी रिपोर्ट को भी सार्वजनिक करेंगे, जिससे पंजाब की जनता को उनके बारे में सारी जानकारी मिल सके। जिक्रयोग्य है कि बीते दिन तृप्त राजिन्दर बाजवा द्वारा एक बयान दिया गया था कि पंजाब पुलिस के सभी आधिकारियों का डोप टैस्ट होना चाहिए,

क्योंकि पुलिस आधिकारियों पर ही नशा करने व नशा बेचने के आरोप लग रहे हैं। तृप्त राजिन्दर बाजवा ने डोप टैस्ट करवाने का बयान देने के बाद पुलिस के सीनियर आधिकारियों ने ही यह सवाल किया था कि अधिकारी तो डोप टैस्ट करवा लेंगे परन्तु क्या राजनैतिक नेता या फिर विधायकों सहित मंत्री भी अपना डोप टैस्ट करवाएंगे?

डॉक्टर साहब तैयार रहो आ रहा हूँ डोप टैस्ट करवाने : बाजवा

मंत्री तृप्त राजिन्दर बाजवा ने सचिवालय में अपने कार्यालय से ही डॉक्टरों को फोन करते हुए कहा कि वह अपना डोप टैस्ट करवाना चाहते हैं, यह सुन कर डॉक्टर भी हैरान रह गए कि आखिरकार मंत्री साहब कह क्या रहे हैं? इसके बाद तृप्त राजिन्दर बाजवा ने कहा कि वह मजाक नहीं कर रहे हैं, बल्कि डोप टैस्ट करवाने के लिए पूरी तरह सीरियस हैं। तृप्त राजिन्दर बाजवा गुरूवार को सुबह अपना डोप टैस्ट करवाने के लिए मोहाली जाएंगे।

पुलिस आधिकारियों द्वारा किए गए इस तरह के सवाल के बाद तृप्त राजिन्दर बाजवा ने खुद घोषणा कर दी है वह खुद अपना डोप टैस्ट करवाते हुए सार्वजनिक करेंगे।

तृप्त राजिन्दर बाजवा ने कहा कि उन्होंने खुद पुलिस आधिकारियों का डोप टैस्ट करवाने के लिए बात कह थी व अब खुद ही अपना डोप टैस्ट करवाने के साथ ही अपने कैबिनेट मंत्रियों व सभी विधायकों को कहना चाहते हैं हर कोई अपना डोप टैस्ट करवाए व अपनी रिपोर्ट को सार्वजनिक करें।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।