अधिकारी श्रीमती कुसुम लता ने महिलाओं को किया जागरूक

Chhachhrauli
Chhachhrauli अधिकारी श्रीमती कुसुम लता ने महिलाओं को किया जागरूक

छछरौली] सच कहूं न्यूज राजेन्द्र कुमार। खंड छछरौली में सामुदायिक केंद्र में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खंड स्तर का सर्वोत्तम माता पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती बलजीत कौर की अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम में डॉक्टर चंदन जिला कार्यक्रम अधिकारी यमुनानगर एवं महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती कुसुम लता द्वारा महिलाओं का साक्षात्कार लिया गया । कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं एवं बच्चों में उचित खान-पान व अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है।

सर्कल स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाली 30 महिलाओं द्वारा इस कार्यक्रम में भाग लिया गया ।महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती कुसुम लता द्वारा महिलाओं को विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई । इस कार्यक्रम के तहत प्रथम नीरू द्वितीय रितु एवं तृतीय स्थान पर शिवानी रही महिलाओं को पुरस्कार राशि सर्किल स्तर पर प्रथम को 2000 द्वितीय को ₹1200 और तृतीय को ₹800 है तथा खंड स्तर पर प्रथम ₹4000 द्वितीय 3000 और तृतीय को ₹2000 की राशि महिलाओं के खाते में डाली जाती है । कार्यक्रम में छछरौली के पांच मेंबर श्रीमतु मधुरानी एवं श्रीमती सुनीता तथा खंड की सभी सुपरवाइजर श्रीमती सोनिया श्रीमती नीता श्रीमती नरदीप एवं श्रीमती प्रीति देवी उपस्थिति रही।