मुख्यमंत्री ने किया भाजपा के नए जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ का उद्घाटन
सच कहूँ/राजेंद्र दहिया, फरीदाबाद। सेक्टर-15 में भाजपा के नए जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ का बुधवार शाम को मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने उद्घाटन किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, हरियाणा वेयरहाउस के चेयरमैन एवं विधायक नयनपाल रावत, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा के तमाम विधायक और महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया के अलावा भाजपा कार्यकर्ता और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जिला कार्यालय के खुलने से पार्टी की तमाम गतिविधियां सुचारू रूप से एक ही छत के नीचे चलाई जा सकेंगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि संगठन के काम को चलाने के लिए कार्यालय, कार्यकर्ता, कोष, कार्यक्रम, कार्य पद्धति जरूरी है और प्रदेश के सभी जिलों के कार्यालयों के नाम में कमल जरूर होगा।
उन्होंने (Manohar Lal) कहा कि गुरुग्राम, रोहतक, पंचकुला के कार्यालय जोनल कार्यालय की तर्ज पर तैयार होंगे। उन्होंने कहा पार्टी की उपलब्धियां जनता के बीच लेकर जाएंगे, प्यासा कुएं के पास जाता है ये कहावत है, हम कुएं को प्यासे के पास लेकर जाएंगे। सरकारी योजनाओं के लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने को लेकर सीएम ने कहा 69 लाख लोगों का डाटा पीपीपी के जरिये हमारे पास मौजूद है।
वहीं 1 लाख 80000 हजार वार्षिक से कम आय वाले परिवार को आयुष्मान भारत का लाभ देंगे। इसके अलावा हमने स्टेज 3, 4 के कैंसर मरीज और थैलीसीमिया के मरीजों को पेंशन दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।