Menstrual Leave Policy For Women : खुशखबरी! अब इस राज्य की महिलाओं को ये समस्या आने पर मिलेगी छुट्टी, सैलरी भी पूरी मिलेगी!

Menstrual Leave Policy For Women : भुवनेश्वर (एजेंसी)। ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रावती परिदा ने गुरुवार को कटक में स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर यह घोषणा करते हुए कहा कि सरकारी और निजी क्षेत्रों में काम करने वाली महिला कर्मचारियों को मासिक धर्म (Period) के दौरान छुट्टी दी जाएगी और इस दौरान उनका वेतन भी नहीं कटेगा। उपमुख्यमंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी भी हैं।

‘‘यह छुट्टी वैकल्पिक होगी ” | Menstrual Leave Policy

परिदा ने कहा, ‘‘यह छुट्टी वैकल्पिक होगी और महिलाओं की पसंद पर निर्भर करेगी, यह छुट्टी मासिक धर्म चक्र के पहले या दूसरे दिन ली जा सकेगी।’’ ओडिशा, बिहार के बाद ऐसा राज्य बन गया है, जिसने कामकाजी महिलाओं के लिए मासिक धर्म के दौरान छुट्टी का ऐलान किया है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओडिशा सरकार की यह स्कीम सीएम मोहन माझी सरकार की 100-दिवसीय कार्य योजना का ही एक हिस्सा है। सीएम माझी ने 12 जून को सीएम पद की शपथ ली थी। इसी क्रम में केरल ने जनवरी 2023 में राज्य के विश्वविद्यालयों में महिला छात्राओं के लिए मासिक धर्म के दौरान छुट्टी की घोषणा की थी। Menstrual Leave Policy

Rakhi 2024: जानें, कब है राखी, उसका समय और बहनों के लिए क्या हों खास उपहार!