सर्वसम्मति से हुए ओढां पैक्स कमेटी के चुनाव, 21 में से 9 ने लिए नामांकन वापस

Sirsa News
सर्वसम्मति से हुए ओढां पैक्स कमेटी के चुनाव, 21 में से 9 ने लिए नामांकन वापस

Odhan Packs Committee Elections:ओढां, राजू। दी ओढां बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स) की प्रबंधक कमेटी के चुनाव मंगलवार को चुनाव अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां डबवाली नरेश कुमार की मौजूदगी में सर्वसम्मति से संपन्न हुए। Sirsa News

कमेटी के लिए कुल 21 सदस्यों ने नामांकन दाखिल किए थे। मंगलवार को सभी सदस्य सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां डबवाली कार्यालय में साढ़े 11 बजे पहुंचकर गए। जिसके बाद नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें 21 में से 9 सदस्यों ने नामांकन वापस ले लिए। वहीं 2 सदस्यों के नामांकन त्रुटि की वजह से रद्द कर दिए गए। सभी सदस्यों बैठक आयोजित कर आपसी विचार-विमर्श उपरांत सर्वसम्मति करते हुए 10 सदस्यों चुन लिया। इन सदस्यों में टेक सिंह चोरमार, भोला सिंह जलालआना, परमजीत कौर व जगसीर सिंह ओढां, रामनाथ ख्योवाली, परमजीत कौर ओढां, बलजिन्द्र सिंह मिठड़ी, रविन्द्र वर्मा व भजन लाल नुहियांवाली तथा राजेन्द्र कुमार ओढां के नाम शामिल हैं। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रार नरेश कुमार ने सर्वसम्मति पर सभी सदस्यों को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से चुनाव हुआ है वो अपने आप में आपसी भाईचारे का प्रतीक है। वहीं ओढां पैक्स प्रबंधक कुलविन्द्र सिंह मान व सेल्समैन संजय नेहरा सहित अन्य सदस्यों ने भी सर्वसम्मति के लिए आभार एवं स्वागत किया। पैक्स प्रबंधक ने बताया कि आगामी समय में चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से इन चयनित सदस्यों में से पैक्स प्रधान व उपप्रधान का चयन होगा। Sirsa News

जब कोई प्लान नहीं था तो 713 परिवारों को क्यों उजाड़ा गया : सांसद सैलजा