राजकार्य में पहुंचाई बाधा, एक्सईएन को गाड़ी चढ़ाकर दी मारने की धमकी

Hanumangarh News
राजकार्य में पहुंचाई बाधा, एक्सईएन को गाड़ी चढ़ाकर दी मारने की धमकी

जेल भिजवाने को धमकाया, एक नामजद व चार-पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हनुमानगढ़। जल संसाधन विभाग के कार्यालय में आकर राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने, अधिशाषी अभियंता के साथ गाली-गलौज करने, केस कर जेल भिजवाने व गाड़ी चढ़ाकर मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में अधिशाषी अभियंता की रिपोर्ट के आधार पर नोहर पुलिस थाना में एक नामजद व चार-पांच अन्य व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार जल संसाधन खण्ड नोहर के अधिशाषी अभियंता राजेन्द्र सिंह पुत्र डोरीलाल जाटव निवासी गांव मदैम, तहसील महावन जिला मथुरा, उत्तर प्रदेश ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह गुरुवार को अपने कार्यालय में राजकीय कार्य में व्यस्त था। तभी सुबह 11.30 के आसपास सुरेन्द्र उर्फ सिंदा पुत्र हेमराज खीचड़ निवासी चारणवासी तहसील नोहर अपने चार-पांच साथियों के साथ अपने राजकीय कार्य के संबंध में उससे मिलने आया।

वीसी के दौरान भी बार-बार आकर राजकार्य में बाधा डालते रहे

वह अपने व्यस्त समय में से समय निकालकर उनसे मिला। सुरेन्द्र उर्फ सिंदा ने अपनी बात रखी और उसने उन्हें बड़ी शालीनता से नियमानुसार कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। परन्तु सुरेन्द्र उसके आश्वासन से संतुष्ट नहीं हुआ। उस पर अवमानना करने के लिए न्यायालय में केस करने व 6 महीने की जेल या सजा करवाने की धमकी दी। उसके बार-बार निवेदन करने के बाद भी यह लोग कार्यालय में बैठे रहे।

दोपहर 12 बजे से मुख्य अभियंता जल संसाधन उत्तर हनुमानगढ़ की ओर से ली जा रही वीसी के दौरान भी बार-बार आकर राजकार्य में बाधा डालते रहे। उसे देख लेने की धमकी देने लगे और गाली-गलौज करते हुए करीब दोपहर 12.40 के आसपास कार्यालय से चले गए। इसके बाद सुरेन्द्र अपने साथियों के साथ एक बार फिर उससे किसी एप्लीकेशन को मार्क करवाने के लिए शाम करीबन 4 बजे आया और उससे कुछ कागज पर साइन करवाने और कुछ कागज देने के लिए कहा। तब उसने कहा कि मार्च माह का अंतिम समय चल रहा है। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में उसे पत्र/रिकॉर्ड उपलब्ध करवा दिया जाएगा। परन्तु फिर एक बार सुरेन्द्र उससे अभद्र भाषा में बात करने लगा और टेबल पर रखी हुई फाइल को गुस्से में आकर फेंक दिया और कहा कि उसे कल ही कागज चाहिए वरना वह देख लेगा। धमकी देते हुए यह लोग उसके कक्ष से बाहर चले गए।

कॉलर से पकड़ कर मारने पर उतारू हो गया

तत्पश्चात शाम 5.30 के आसपास जब वह अपने कक्ष से बाहर निकला तो लॉबी में वाटर कूलर के पास सुरेन्द्र खड़ा था। जब उसने सुरेन्द्र से पूछा कि वह अभी यहीं है तो सुरेन्द्र उस पर भडक़ गया तथा उसे कॉलर से पकड़ कर मारने पर उतारू हो गया। उसके स्टाफ के लोगों तथा उसने खुद सुरेन्द्र को धक्का मारा तो सुरेन्द्र उसे कहने लगा कि वह उस पर गाड़ी चढ़ा कर उसे मार देगा। आसपास के लोगों ने उसका बचाव किया। तब सुरेन्द्र ने कहा कि उसने एक थानेदार को सस्पेंड करवा दिया है। उसकी पत्नी पुलिस में है।

इस घटनाक्रम के समय उसके स्टाफ के कार्मिक सहायक अभियंता मुकेश कुमार, खण्डीय लेखाकार रोहित बलिहारा, वरिष्ठ सहायक विनोद भाटी, कनिष्ठ सहायक विनोद कुमार तथा ठेकेदार मदन, ड्राइवर सुभाष इत्यादि मौजूद थे। वह यह सब देखकर सदमे में आ गया तथा पूरी रात सो नहीं सका। वह मानसिक पीड़ा भुगत रहा है और उसे अपनी जान की सुरक्षा का भय है। पुलिस ने अधिशाषी अभियंता की रिपोर्ट के आधार पर बीएनएस की धाराओं व एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। अनुसंधान नोहर वृत के वृताधिकारी ईश्वर सिंह कर रहे हैं। Hanumangarh News

नगरपालिका का दर्जा खत्म होने पर आक्रोशित हुए लोग, जाम लगाकर किया प्रदर्शन