जयपुर। राजस्थान के सीएम गहलोत की सरकार में कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद का एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो की वजह से राजस्थान की सियासत में हलचल तेज हो गई है। वहीं, राजस्थान भाजपा ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए सीएम गहलोत से मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। मामले में कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद का कोई बयान तो नहीं आया, लेकिन जैलसमेर पुलिस अधीक्षक ने भंवर सिंह ने बताया, उन्होंने कोई जानकारी होने से इन्कार किया है।
क्या है मामला
राजस्थान बीजेपी ने मंत्री सालेह मोहम्मद के उस वायरल वीडियो को ट्वीट किया है और मंत्री का इस्तीफा मांगा है। ट्वीट में कहा गया है, अशोक गहलोत जी, ये कोई पहला मौका नहीं है, जब आपके मंत्री का किसी महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है। क्या आप मंत्री सालेह मोहम्मद को बर्खास्त करेंगे या ‘वोट बैंक’ के लालच में छोड़ देंगे।
अशोक गहलोत जी, ये कोई पहला मौका नहीं है जब आपके मंत्री का किसी महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है।
क्या आप मंत्री सालेह मोहम्मद को बर्खास्त करेंगे या “वोट बैंक” के लालच में छोड़ देंगे? pic.twitter.com/aWpeiOKttT— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) December 7, 2022
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।