इन्स्टाग्राम आईडी पर अपलोड की आपत्तिजनक स्टोरी व वीडियो

Hanumangarh News
इन्स्टाग्राम आईडी पर अपलोड की आपत्तिजनक स्टोरी व वीडियो

स्कूल संचालक ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा

हनुमानगढ़। निजी स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत महिला की किसी पुरुष के साथ इन्स्टाग्राम आईडी पर आपत्तिजनक स्टोरी व वीडियो अपलोड करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में प्रिंसिपल महिला के पति निजी स्कूल संचालक की ओर से अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ टाउन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह निजी स्कूल चलाता है। निजी स्कूल की दो शाखाएं अलग-अलग जगहों पर चलती हैं। Hanumangarh News

संस्था में उसकी पत्नी प्रिंसिपल/डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है। 21 जनवरी को किसी शख्स ने उसे मोबाइल फोन के जरिए सूचना दी कि अपना इन्स्टाग्राम चैक करो। इस पर उसने उक्त व्यक्ति के कहे अनुसार इंस्टाग्राम पर संस्था के नाम से बने खाता को सम्भाला तो खाता की पोस्ट व स्टोरी देखकर चकित रह गया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर उसके स्कूल व उसकी पत्नी जो संस्था की प्रिंसिपल/डायरेक्टर है, के बारे में आपत्तिजनक स्टोरी अपलोड कर रखी थी। यही नहीं उसकी पत्नी के कुछ वीडियो भी किसी अन्य पुरुष के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दर्शाते हुए अपलोड कर रखी थी।

इस पर उसने इंस्टाग्राम के उक्त अकांउट होल्डर के बारे में पता किया लेकिन अकांउट होल्डर के बारे में किसी प्रकार की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। उक्त अज्ञात अकाउंट होल्डर ने संस्था, उसकी पत्नी सहित पूरे परिवार की छवि को जान-बुझकर धूमिल करने की चेष्टा से यह कृत्य किया है। इससे उसे व उसके परिवार की मान-प्रतिष्ठा को काफी आघात पहुंचा है। वह, उसकी पत्नी व पूरा परिवार इस कृत्य से मानसिक पीड़ा के दौर से गुजर रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट अधिनियम 2000 की धारा 67(क) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जांच थाना प्रभारी मोनिका बिश्नोई कर रही हैं। Hanumangarh News

Republic Day 2025: 250 फीट लम्बे तिरंगे के साथ निकाली ‘तिरंगा रैली’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here