दूसरी बार सरपंच सहित पूरी ग्राम पंचायत बनी है सर्वसम्मति से
- ग्राम सरंक्षक सुरजीत कौशिक ने नवनिर्वाचित पंचायत को शपथ दिलाकर दी बधाई
सिरसा। (सच कहूँ न्यूज ) सर्वसम्मति से चुनी गई शाह सतनाम जी पुरा ग्राम पंचायत के लिए शनिवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ। जिसमें नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों को भारतीय संविधान के प्रति निष्ठा दिखाते हुए अपने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। ग्राम संरक्षक सुरजीत कौशिक ने सरपंच व पंच सदस्यों को अलग-अलग शपथ दिलाई। इससे पूर्व ऑनलाइन कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व पंचायती विभाग के मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने अपने संदेश के माध्यम से नवनिर्वाचित ग्राम पंचायतों को शुभकामनाएं दी और अपने संबोधन में गांव के विकास को एक नई दिशा देने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने सभी पंचायती सदस्यों के लिए विशेष प्रशिक्षण कराने की बात कही।
ग्राम सरंक्षक सुरजीत कौशिक ने सबसे पहले गांव के मुखिया सरपंच चरणजीत सिंह इन्सां को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। बाद में वार्ड नंबर 1 से गुलाबु मल, 2 से कलावती, 3 से गुरलीन इन्सां, 4 से खुशपाल इन्सां, 5 से गुरचरण सिंह, 6 से बेअंत कौर, 7 से डॉ. गौरव अग्रवाल, 8 से कृष्ण लाल, 9 से संतोष, 10 से सपना, 11 से रामकुमार व वार्ड नंबर 12 से मीना कुमारी को पंच पद की शपथ दिलाई। बता दें कि शाह सतनाम जी पुरा के ग्रामीणों ने दूसरी बार सरपंच सहित पूरी ग्राम पंचायत को सर्वसम्मति से चुना है।
ग्राम पंचायत में कुल 12 वार्ड
शाह सतनाम जी पुरा ग्राम पंचायत में कुल 12 वार्ड है। जिनमें भी सभी पंच का चुनाव सर्वसम्मति से हुआ है। बता दें कि पिछले प्लान में शाह सतनाम जी पुरा पंचायत अस्तित्व में आई थी। उस समय सरपंच खुशपाल कौर इन्सां सहित पूरी पंचायत सर्वसहमति से चुनी गई थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।