‘नशा न करने व न करने देने की दिलाई शपथ’

Oath, Intoxication, Drugs, SP, Villagers, Campaign

प्रशंसनीय: नशामुक्ति के लिए जिला पुलिस ने शुरु की अनूठी मुहिम

  • अपराध व सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण नशा : एसपी
  • कमेटी गठित कर पुलिस के सहयोग से गांव को करेंगे नशामुक्त : ग्रामीण

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी पुलिस ने जिला को नशामुक्त करने के लिए अनुठी मुहिम शुरु की है। इस मुहिम की शुरुआत खुद एसपी सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने जिला के सबसे बड़े गांव धनाना से की है। जो दूसरे जिलों के लिए प्रेरणा बनाने जा रही है। एसपी ने ग्रामीणों को नशा ना करने तथा ना करने देने की शपथ दिलाकर बताया कि नशा बढ़ते अपराधों तथा सड़क दुर्घटनाओं का सबसे बड़ा कारण है। खास बात ये है कि खुद ग्रामीणों ने नशामुक्ति के लिए कमेटी गठित कर इस अभियान को सफल बनाने का वायदा किया है।

कहते हैं कि पहला सुख निरोगी काया। लेकिन समय के साथ इस बढ़ते नशे के कारोबार ने इंसान के पहले सुख को खत्म कर दिया है। आज ज्यादातर लोग नशे की गिरफ्त में हैं। सरकार, प्रशासन व समाजसेवी संगठनों का लाख प्रयासों के बाद ये नशा धीरे-धीरे कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर जिला पुलिस ने अनुठी मुहिम शुरु की है।

जिला को नशामुक्त करने के लिए खुद एसपी ने कमान संभाली है। इस अभियान की शुरुआत एसपी सुरेन्द्र सिंह भौरिया ने धनाना गांव से की है। गौरतलब है कि ना केवल जिला बल्कि प्रदेश भर में चलने वाले हर बड़े आंदोलन की शुरुआत या सबसे अधिक योगदान धनाना गांव का रहता है। ऐतिहासिक दृष्टि से भी धनाना गांव का अपना अलग महत्व है।

धनाना गांव में पहुंचने पर आस-पास गांव के सरपंचों तथा भिवानी नगर परिषद के पार्षदों ने एसपी सुरेन्द्र सिंह भौरिया व डीएसपी हैडक्वाटर चन्द्रपाल का भव्य स्वागत किया।

‘जिले को नशा मुक्त करना ही उद्देश्य’

एसपी सुरेन्द्र भौरिया ने बताया कि इस मुहिम व अभियान का मुख्य उद्देश्य जिला को नशामुक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में जिला के सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस ने पिछले तीन सप्ताह में अलग-अलग जगह से 21 क्विंटल डोडा पोस्ट जब्त किया है, जिसकी मार्केट वल्यू करीब 80 लाख रुपये है। एसपी ने बताया कि जिला को नशामुक्त करने के लिए कानूनी रूप से सख्ती बरती जाएगी और साथ ही जनता का सहयोग लिया जाएगा।

पूरा सहयोग करेंगे: ग्रामीण

ग्रामीणों ने भी पुलिस के इस सहयोग में पूरा सहयोग देने का वायदा किया। धनाना गांव के पूर्व सरपंच प्रेमकुमार ने कहा कि वो पुलिस के इस सहयोग की सरहाना करते हैं और अपने गांव को नशामुक्त करने के लिए कमेटी गठित करेंगे। उन्होंने बताया कि ये कमेटी लोगों का समझाएगी और न मानने पर पुलिस का सहयोग लेंगी। ग्रामीणों ने कहा कि गांव को पूरा निशे के खिलाफ मुहिम में पूरा सहयोग देंगे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।