Indian Railways: ट्रेनों के समय पालन में उत्तर पश्चिम रेलवे देश में दूसरे पायदान पर

North Western Railway
रेलवे को मिला 25.98 लाख रुपए का राजस्व

मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन समय में 93.07 प्रतिशत समय पालन

जोधपुर (सच कहूँ न्यूज)। ट्रेनों के संचालन में 93.07 प्रतिशत समय पालन से उत्तर पश्चिम रेलवे (North Western Railway) ने समूचे भारतीय रेलवे पर दूसरा स्थान अर्जित करने में सफलता हासिल की है। उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि जोधपुर,जयपुर,अजमेर व बीकानेर मंडलों के समन्वित सहयोग व ट्रेनों के संचालन में बेहतर तालमेल से जोन पर मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालन में 93.07 फीसदी समय पालन प्राप्त किया गया है और इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इस क्षेत्र में उत्तर पश्चिम रेलवे जोन को भारतीय रेलवे में दूसरे स्थान पर शुमार किया गया है। Jodhpur News

उनका कहना है कि उत्तर पश्चिम रेलवे जोन ने यात्री सुविधा के संरक्षण और उनमें विस्तार करते हुए दोहरीकरण कार्यों की पूर्णता,स्थाई प्रतिबन्धों की समाप्ति और सभी क्षेत्रों में नियमित मोनिटरिंग के फलस्वरूप ट्रेनों के समय पालन में उल्लेखनीय सुधार किया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार इसके साथ ही उत्तर पश्चिम रेलवे जोन ने महाप्रबंधक अमिताभ के कुशल नेतृत्व और निगरानी में माल लदान के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। जोन ने वर्ष 2023-24 में 29.10 मिलियन टन का माल लदान किया जबकि चालू वित्त वर्ष में अकेले मई माह में 2.59 मिलियन टन माल लदान किया जो रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य से 2.55 मिलियन टन की तुलना में 1.06 फीसदी ज्यादा है।

इन मदों में हुई उल्लेखनीय आय | Jodhpur News

रेलवे महाप्रबंधक अमिताभ के नेतृत्व में बेहतर कार्यनिष्पादन से उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2023-24 में 7422 करोड़ रूपये की कुल प्रारम्भिक आय अर्जित की है जो गत वर्ष के 7288 करोड़ रूपये की तुलना में 1.8 प्रतिशत अधिक हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे ने प्रारम्भिक यात्री आय से 3202 करोड़ रूपये व माल परिवहन से 3371 करोड़ रूपये प्राप्त किए हैं। आय को बढ़ाने के लिए अन्य संसाधनों का भी बेहतर उपयोग किया जा रहा है जिसके तहत रेलवे राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है। बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिये जयपुर,जोधपुर,अजमेर व बीकानेर मंडलों पर विशेष टिकट चैकिंग अभियानों से 62.83 करोड़ रूपये अर्जित किए गए हैं। Jodhpur News

Stampede Hathras: हाथरस में धार्मिक प्रोग्राम में भगदड़ से मचा हाहाकार! 40 से अधिक लोगों की मौत