अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। जिला सिविल सर्जन डॉ. सतीश गोयल और सहायक सिविल सर्जन डॉ. बबीता के दिशा निर्देशों पर जिला ऐपीडीमोलोजिस्ट डॉ. रोहित गोयल तथा सीनियर मेडिकल (Medical) आफिसर डॉ. नीरजा गुप्ता के नेतृत्व में अस्पताल की एनवीबीडीसीपी टीम द्वारा कोटपा एक्ट संबंधी गतिविधियां हनुमानगढ़ रोड पर चलाई गई और लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों से अगवत करवाया गया। इस दौरान कोटपा एक्ट की उल्लघंना करने वाले दुकानदारों के मौके पर चालान काटते हुए जुर्माना भी वसूला गया। इस मौके पर सिटी वन के पुलिस कर्मचारी अमनदीप सिंह व सुखदेव सिंह भी मौजूद थे। Abohar News
ब्रांच इंचार्ज टहल सिंह ने बताया कि एंटी कोटपा एक्ट के तहत स्कलो कालेजों के 200 गज एरिया में कोई भी बीड़ी सिगरेट बेचते पाया गया तो उसका चालान काटा जाएगा। जबकि ब्लाक कोटपा नोडल अधिकारी डॉ. कुणाल कीर्ति ने बताया कि कोई भी दुकानदार किसे भी 18 साल के कम युवक को तंबाकू पदार्थ न बेचे और इस संबंधी बोर्ड भी अपनी दुकान पर जरुर लगाए। इस मौके पर भारत सेठी ने कहा कि अगर कोई बीडी सिगरेट छोडना चाहता है तो वह सिविल अस्पताल के नशा मुक्ति केन्द्र में आकर दवा ले सकता है। इस मौके पर परमजीत सिंह, जगदीश कुमार व अमनदीप सिंह मौजूद थे। Abohar News
यह भी पढ़ें:– सीमेंट ठेकेदार से हुई दो मोबाईल तथा 460 रुपये की लूट का 24 घन्टे में पुलिस ने किया खुलासा