कन्या जन्म पर मां को पौष्टिक आहार वितरित

Hanumangarh News
Hanumangarh News: कन्या जन्म पर मां को पौष्टिक आहार वितरित

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। श्री अन्नपूर्णा आध्यात्मिक सेवा समिति की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत किए गए नवाचार की कड़ी में ग्राम पंचायत दो केएनजे के वार्ड नौ में परिवार में बच्ची का जन्म होने पर नवजात की माता को पौष्टिक आहार का वितरण किया गया। रविवार रात्रि को आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में नगर परिषद की पूर्व उपसभापति व पार्षद नगीना बाई, आबकारी निरोधक दल हनुमानगढ़ के प्रहराधिकारी विनोद कुमार, आबकारी निरीक्षक प्रिंसदीप और समाजसेवी मैना बाई ने शिरकत की। Hanumangarh News

ग्राम पंचायत दो केएनजे के वार्ड नौ में हुआ कार्यक्रम | Hanumangarh News

कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति सचिव प्रदीप पाल ने की। अतिथियों ने समिति की ओर से किए गए नवाचार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में यह सन्देश जाएगा कि आज के समय में हमारी बेटियां भी बेटों से बढक़र हैं। उनका लालन-पालन अच्छा हो। उनकी शिक्षा अच्छी हो। पूर्व उपसभापति नगीना बाई ने भी ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अपनी बच्चियों को उच्च शिक्षित करें। एक दिन यही बेटी उनका नाम रोशन करेगी। समिति की यह मुहिम सराहनीय है। आबकारी निरीक्षक प्रिंसदीप ने कहा कि उसके माता-पिता ने उसे आगे बढऩे का मौका दिया तो आज वह इस पद पर है। अन्य माता-पिता भी अपनी बेटी को मौका दें। उन्हें उच्च शिक्षित करें।

उन्होंने क्षेत्र में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति पर चिंता जताते हुए कहा कि नशा पूरे परिवार को खत्म कर देता है। बच्चों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखें। उन्हें प्रेम से समझाएं। नशा करने के पीछे का कारण जानें। कारण जानने के बाद बच्चे को सहयोग करें ताकि वह इस प्रवृत्ति में न जाए। इस मौके पर श्री अन्नपूर्णा आध्यात्मिक सेवा समिति के शीशपाल, वार्ड पंच कुलवंत सिंह, वार्ड पंच प्रतिनिधि मंगतूराम, बलकार सिंह, मनदीप कौर, अजय वर्मा आदि मौजूद थे। Hanumangarh News

Saint Dr MSG: पूज्य गुरू जी की शिक्षाएं इंसान ही नहीं बल्कि जानवरों के लिए भी मसीहा बनकर काम करती है…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here