नर्सिंग कर्मियों ने शुरू किया आमरण अनशन, कल सामूहिक उपवास

Sri Ganganagar News
नर्सिंग कर्मियों ने शुरू किया आमरण अनशन, कल सामूहिक उपवास

श्रीगंगानगर। राजस्थान नर्सेज सँयुक्त संघर्ष समिति (Nurses Joint Struggle Committee) द्वारा 11 सूत्रीय मांग पत्र पर हुए समझौते की 15 दिन बाद भी पालना नहीं होने के विरोधस्वरूप आज फिर से आंदोलन शुरू करते हुए नर्सिंग कर्मचारियों ने जयपुर में सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जयपुर के गेट नंबर तीन पर अनशन शुरू कर दिया।आमरण अनशन पर प्रदेश संयोजक राजेन्द्र सिंह राणा और जयपुर जिला संयोजक केके यादव बैठे। Sri Ganganagar News

एक माह में भी कार्यवाही नहीं | Sri Ganganagar News

वरिष्ठ नर्सेज नेता श्यामसुंदर गोस्वामी ने बताया कि नर्सेज द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ग 45 दिन तक गांधीवादी आंदोलन किया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से समझौता कर 15 दिवस में मांगों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया था लेकिन एक माह में भी कार्यवाही नहीं की गई।इससे प्रदेशभर में नर्सिंग कर्मियों में आक्रोश है। आंदोलन के क्रम में आगामी 2 अक्टूबर को प्रदेश के 60 हजार नर्सिंग कर्मचारी सामूहिक उपवास करेंगें और मांगें पूरी नहीं करने तक काली पट्टी बांध कर अपनी ड्यूटी करेंगे। साथ ही प्रदेश स्तर पर नर्सेज का अनशन जारी रहेगा। Sri Ganganagar News

यह भी पढ़ें:– छजगिरिया मौहल्ले में दो गुटों में भिड़ंत, आधा दर्जन घायल